हाइलाइट्स
शादी से पहले की हल्दी और मेहंदी जैसी रस्में दूल्हा दुल्हन के लिए होती है खास
बिना विघ्न शादी की रस्में संपन्न होने के लिए की जाती है गणपति की पूजा
तिलक के बाद आधिकारिक तौर पर शुरू होती है शादी की अन्य रस्में
Hindu Pre Wedding Rituals: हिंदू धर्म में विवाह का मतलब केवल नए रिश्ते की शुरुआत करने मात्र से नहीं होता. बल्कि हिंदू शादियों में विवाह से कई नियम जुड़े होते हैं जो इस रिश्ते को पवित्र और खास बनाते हैं. विवाह के दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों और पवित्र मंत्रों के साथ वर-वधू सात जन्मों के बंधन में बंध जाते हैं. सभी धर्मों से जुड़े शादी के अलग-अलग नियम और तरीके होते हैं. लेकिन कुछ नियम और परंपराएं ऐसी होती हैं जो आमतौर पर हिंदू धर्म की सभी शादियों में होती हैं. ये रस्में शादी से पहले यानी प्री-वेडिंग होती हैं.
खासकर दूल्हा और दुल्हन के लिए ये रस्में बेहद खास और यादगार होती हैं. दिल्ली के आचार्य गुरमीत सिंह जी से जानते हैं शादी से पहले की कुछ ऐसी ही रस्मों के बारे में.
तिलक
शादी से पहले तिलक की रस्म जरूर की जाती है. यह शादी की सबसे पहली और जरूरी रस्म है, जो कि शादी से कुछ दिन पहले होती है. तिलक की रस्म में दुल्हन के पिता या भाई दूल्हे के माथे पर तिलक करते हैं और उसे भेंट में पैसे, नए वस्त्र, फल,मेवे और मिठाइयां दी जाती है. तिलक की रस्म होने के बाद शादी की अन्य तैयारियां शुरू की जाती है.
गणेश पूजा
भगवान गणेश को प्रथम पूज्य कहा जाता है. क्योंकि हर शुभ व मंगल कार्य में सबसे पहले इनकी पूजा की जाती है. शादी की रस्मों को शुरू करने से पहले भी दूल्हा और दूल्हन दोनों के घर गणेश जी की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इससे शादी की रस्मों में कोई विघ्न नहीं होता और बप्पा की कृपा से कभी रस्में मंगलमय तरीके से पूर्ण होती हैं.
ये भी पढ़ें:
Kitchen Vastu Tips: रसोई घर में कहां पर रखना चाहिए माइक्रोवेव? जानें इसके वास्तु से जुड़े नियम
मेहंदी
शादियों में मेहंदी सेरेमनी भी होती है. इस दिन दुल्हन के हाथों में उसके होने वाले पति के नाम की मेहंदी लगाई जाती है. वहीं दूल्हा भी इस दिन अपने हाथों में मेहंदी रचाता है. इसलिए यह रस्म दूल्हा और दुल्हन के लिए बेहद खास और यादगार पलों में एक होती है.
ये भी पढ़ें:
Bengali Wedding Rituals: बंगाली शादियों में होती है ‘आई बूढ़ों भात’ की रस्म, जानें इसके बारे में
संगीत
शादी से पहले होने वाली संगीत की रस्म में केवल दूल्हा और दूल्हन ही नहीं बल्कि परिवार वाले और मेहमान सभी खूब इंजॉय करते हैं. इस रस्म में लोग शादी की तैयारियों में होने वाली तनाव से रिलेक्स फील करते हैं. पहले के समय में संगीत फंक्शन में ढोलक आदि पर बन्ना बन्नी के गीत गाए जाते थे और महिलाएं एकत्रित होकर वरपक्ष या वधूपक्ष के लिए गीत गाती थीं. लेकिन आजकल ग्रैंड मैरिज फंक्शन में आजकल डीजे और धूमधड़ाके वाले संगीत फंक्शन की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है.
हल्दी
शादी से पहले हल्दी की रस्म करने के पीछे ऐसी मान्यता है कि इससे बन्ना और बन्नी यानी दूल्हा और दुल्हन के चेहरे पर निखार आता है. वहीं धार्मिक दृष्टिकोण से हल्दी को शुभ माना जाता है. इसलिए भी शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों के दौरान हल्दी की रस्म का महत्व होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Marriage, Religious
FIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 13:55 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post