इस तरह की बुराइयों को फिर नहीं पनपने दिया जाएगा, जनता हमारे कार्यों से संतुुुष्ट
युवाओं से संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने रखी सरकार की योजनाएं
हिसार, . मुख्यमंत्री (Chief Minister) मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा (Haryana) सरकार ने भ्रष्टाचार, जातिवाद व अपराध पर चोट करके स्वच्छ प्रशासन दिया है. हमारा प्रयास है कि इस तरह की बुराइयां फिर से न पनपे और जनता को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मिलती रहे. मुख्यमंत्री (Chief Minister) मनोहर लाल शनिवार (Saturday) को युवा संवाद कार्यक्रम के तहत आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सरकार ने ट्रिपल सी यानि कास्ट, करप्सन व क्राइम पर रोक लगाकर नागरिकों को स्वच्छ प्रशासन देते हुए व्यवस्था परिवर्तन कर सुशासन कायम किया है. इसी के परिणामस्वरूप प्रदेश का हर वर्ग हमारी सरकार की नीतियों से संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार (State government) हरियाणा (Haryana) एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान और स्वावलंबन पर केंद्रित योजनाएं बना रही है. प्रदेश की जनता हमारे कार्यों से खुश है. उन्होंने कहा कि हरियाणा (Haryana) के युवाओं का भविष्य उज्जवल है. चाहे शिक्षा की बात हो, कौशल विकास या खेल, हर क्षेत्र में राज्य सरकार (State government) निरंतर प्रयास कर रही है. युवा वर्ग को रोजगार देने के लिए सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता लाते हुए बिना पर्ची—खर्ची का सिस्टम शुरू किया गया है. सरकार के प्रयासों से हरियाणा (Haryana) में सैंकड़ों उद्योग लगे हैं जिससे साढ़े 13 लाख युवाओं को उन उद्योगों में रोजगार मिला है जबकि 90 हजार को सरकारी नौकरियां मिली है. परिवार पहचान पत्र के माध्यम से गरीब परिवारों की आय बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, जरूरतमंदों को रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, पीपीपी के माध्यम से पात्रों की पैंशन स्वत: बन रही है. हर माह पांच से छह हजार पात्रों की पैंशन पीपीपी के माध्यम से स्वत: बन रही है और अब तक कुल 49 हजार लोगों की पैंशन बन चुकी है. इसके अलावा सरकार ने विभिन्न विभागों की 450 सेवाओं को आनलाइन किया है, जनता को अपने कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों या चंडीगढ़ (Chandigarh) तक आना-जाना नहीं पड़ता.
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि हरियाणा (Haryana) सरकार ने किसान हित में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 13 फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की है. सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जो फसलें एसएसपी पर नहीं खरीदी जाएगी और किसान को घाटा लगेगा तो उसकी भरपाई भावांतर के माध्यम से की जाएगी. सरकार ने युवाओं व खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हर गांव में स्टेडियम या व्यायामशालाएं बनवाई हैं, वहां पर कोच उपलब्ध करवाए हैं, ताकि हमारे युवा खिलाड़ी आगे बढ़ सके.
/राजेश्वर
न्यूज अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post