सिमडेगा3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
झारखंड प्रदेश गोंड आदिवासी महासभा की ओर से आयोजित खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन हॉकी, फुटबॉल और क्रिकेट की फाइनल मैच खेला गया। हॉकी के बालक वर्ग में पाइकपारा वनाम बाघचट्टा के बीच खेला गया। जिसमें बाघचट्टा ने 2-1 से पाइकपारा की टीम को पराजित किया ।हॉकी बालिका में रेंगारटोली बनाम शंखनदी पाईकपारा कहुजोर के बीच खेला गया।
जिसमें रेंगारटोली ने कहुजोर की टीम को 2-0 से पराजित किया। फुटबॉल के फाइनल मैच बालक वर्ग में अन्ना क्लब गुड़गुड़टोली बनाम बूढ़ा टीम गुड़गुटोली के बीच खेला गया। जिसमें अन्ना क्लब गुड़गुड़टोली ने बूढ़ा क्लब गुड़गुड़टोली को 2-0 से पराजित किया ।वहीं बालिका वर्ग में फुटबॉल के फाइनल में जामबहार और फारसापानी के बीच खेला गया।
जिसमें जामबहार की टीम ने फरसापानी को 2-0 से पराजित किया ।क्रिकेट के मैच में गोंडवाना बॉयज छत्तीसगढ़ और मेरोमडेगा बस्ती टोली के बीच खेला गया ।जिसमें गोंडवाना बॉयज छत्तीसगढ़ ने मेरोमडेगा को पराजित किया।
विजेता और उप विजेता टीम को 21 जनवरी को महासभा के वार्षिक सम्मेलन में अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले खेल की शुरुआत महासभा के अध्यक्ष विश्वनाथ भोय, महिला संघ की अध्यक्ष रुकमणी देवी, उपाध्यक्ष जयंती देवी, अग्नि देवी, दीपिका देवी, लोहरदगा के कार्यपालक दंडाधिकारी अमित बेसरा ने की।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post