अंबिकापुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नदियों से शहरी कचरा व प्लास्टिक निकालते एनवाईसीके वालेंटियर्स।
नेहरु युवा केंद्र सरगुजा द्वारा 1 से 31 अक्टूबर तक सरगुजा जिले में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को नेहरु युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं ने शहर के निकटतम ग्राम पंचायत लसगा के घुनघुट्टा बांध में छठ घाट के जलस्रोत को साफ कर सुन्दरीकरण करने का काम किया। बाहर से आए नदियों में प्लास्टिक व शहरी कचरों को नदियों से निकालकर साफ किया, जिससे आने वाले छठ पूजा में महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
उक्त कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अनिरुद्ध सिंगारे, ग्राम के सरपंच व सचिव, नेहरु युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक साथ ही सफाई दीदियों ने नदी की साफ-सफाई में अपना योगदान दिया। स्वच्छ भारत मिशन को साकार बनाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक को बायो डिग्रीडिबल प्लास्टिक में इकट्ठा किया। साथ ही इकट्ठा किए प्लास्टिक को बंगाली चौक पर स्थित डिस्पोजल सेंटर में डिस्पोज किया गया। संगठन के समन्वयक ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान का प्रमुख उद्देश्य पूरे देशभर से कचरे को मुख्य रूप से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को साफ करना है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post