- Business News
- Local
- Mp
- Harda
- Guest Sports Teachers Will Give Training In 10 Schools, The Ground Will Be Ready Before The Youth Sports Festival
हरदा34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छात्रावास के सामने बनना है हाॅकी मैदान।
नए 2023 की शुरुआत हाेने से पहले ही खिलाडिय़ों काे सौगात मिल रही है। सालाें से चली आ रही खेल शिक्षकों की कवायद अब जाकर खत्म हुई। पहली बार ऐसा हाे रहा है जब अतिथि शिक्षक खिलाडिय़ों काे खेल का प्रशिक्षण देंगे। शिक्षकों की कमी चलते अतिथि शिक्षक बच्चों काे पढ़ाते थे, लेकिन अब शिक्षा विभाग में 10 खेल अतिथि शिक्षक की भर्ती की है। इनमें से कुछ स्पाेर्ट टीचर 1 नबंवर से ही 10 स्कूलों में खिलाडिय़ों काे प्रशिक्षण देंगे।
साथ ही दाे बार हॉकी के मैदान की घोषणा हाेने के बाद भी अधर में पड़े हॉकी मैदान काे भी जल्द तैयार कर करने का आश्वासन कमल खेल उत्सव संबंधित बैठक में मिला है। हॉकी मैदान 25 दिसंबर से शुरू हाे रहे युवा खेल महोत्सव के पहले तैयार हो जाएगा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट ने बताया कि जिले में खेल शिक्षक के 35 पद हैं। इनमें केवल 3 पद भरे हैं, 33 पद खाली हैं। साल 2009 के बाद राज्य शासन ने स्पाेर्ट टीचर की भर्ती नहीं की थी, इस कारण इतने पद रिक्त रहें। स्कूल शिक्षा विभाग ने करीब दाे साल पहले राज्य शासन काे खाली पदाें काे भरने के लिए पत्र लिखा था। अब शाला प्रबंधन समिति ने जिले के स्कूलों में स्पाेर्ट टीचर के लिए चयन छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर किया है।
उत्कृष्ट मैदान में मिट्टी डाली
हाॅकी का मैदान उत्कृष्ट विद्यालय के पीछे बने बालक छात्रावास के सामने बनना है। इस मैदान में क्रिकेट के मैदान काे समतल करने के लिए मिट्टी पड़ी है। इस मैदान काे साल 2019 में तैयार करने के लिए टेंडर भी हुआ था, लेकिन कुछ कारणाें से मामला अधर में लटक गया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने दाे बार मैदान तैयार करने की घोषणा की थी। इसके बाद भी अभी तक मैदान तैयार नहीं हाे पाया था। अब खेल मैदान के तैयार हाेने से खिलाडिय़ों काे लाभ मिलेगा। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संदीप पटेल ने कमल खेल उत्सव संबंधित बैठक में हॉकी मैदान काे 25 दिसंबर से पहले तैयार करने का आश्वासन दिया।
अतिथि शिक्षकों की तरह मिलेगा मानदेय
गेस्ट स्पाेर्ट टीचरों का मानदेय भी अन्य अतिथि शिक्षकों की तरह ही दिया जाएगा। स्पाेर्ट टीचर की कमी से खिलाडिय़ों काे बेहतर प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा था। अब अच्छा प्रशिक्षण मिलने से खिलाडिय़ों के प्रदर्शन में और निखार आएगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि जिले में करीब 35 से 40 खेल मैदान हैं। इनमें कुछ बेहतर मैदान भी है नेहरू स्टेडियम, एक्सीलेंस स्कूल के पीछे बना मैदान सहित कुछ और मैदान भी हैं। लेकिन स्पाेर्ट टीचर और काेच की कमी के चलते खिलाड़ी खुद ही अभ्यास करते हैं। ऐसे में प्रशिक्षण सही नहीं मिल पाता था।
इन 10 स्कूलों में देंगे प्रशिक्षण
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल हंडिया, गर्ल्स स्कूल हरदा, करताना, सो डलपुर, हायर सेकंडरी बाॅयज स्कूल रेहटगांव, हायर सेकंडरी स्कूल टिमरनी, हायर सेकंडरी स्कूल चरूवा, हायर सेकंडरी स्कूल माेरगढ़ी, गर्ल्स स्कूल सिराली, हायर सेकंडरी एक्सीलेंस स्कूल खिरकिया।
25 दिसंबर से 12 जनवरी तक आयोजित होगा युवा खेल महाेत्सव
जिले में 25 दिसंबर से 12 जनवरी तक होने वाले युवा खेल महोत्सव के संबंध में डॉ. भीमराव आंबेडकर उत्कृष्ट विद्यालय में साेमवार काे बैठक आयोजित हुई। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संदीप पटेल ने टिमरनी, खिरकिया सहित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के खेल शिक्षक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तीनों विकासखंड के खेल समन्वयक और खेल संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आयाेजन काे लेकर चर्चा की। साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं में अधिक संख्या में शामिल कराने की बात कही।
बैठक में जिला महामंत्री भाजपा देवी सिंह सांखला, जिला शिक्षा अधिकारी एलएन प्रजापति, सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय जेपी सोनी सहित अन्य गणमान्य लाेग उपस्थित थे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post