- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; Amit Shah Narendra Modi, Twitter CEO Parag Agrawal Vs Elon Musk
9 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
नमस्कार,
एलन मस्क ने ट्विटर मालिक बनते ही 4 टॉप ऑफिशियल्स को बाहर का रास्ता दिखाया। इनमें दो भारतवंशी पराग अग्रवाल और विजया गड्डे का नाम शामिल हैं। पराग अग्रवाल नवंबर 2021 में ट्विटर के CEO बने थे। वहीं, लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया था।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क खुद CEO बनने की तैयारी कर रहे हैं। उधर, राहुल गांधी ने मस्क को बधाई देते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि ट्विटर अब हेट स्पीट के खिलाफ एक्शन लेगा, मजबूती से फैक्ट चेक करेगा और सरकार के दबाव में विपक्ष की आवाज को नहीं दबाएगा।’
आज राजस्थान के राजसमंद में दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का उद्धाटन होगा। 369 फीट ऊंची शिव प्रतिमा का नाम ‘विश्वास स्वरूपम’ है। राजस्थान के नाथद्वारा कस्बे में स्थापित यह प्रतिमा उदयपुर से सिर्फ 45 किमी दूर है। इसे 50 हजार लोगों ने 10 साल में तैयार किया है। हम आपको दुनिया की 5 सबसे ऊंची शिव प्रतिमाओं के बारे में भी बताएंगे।
अब बात टी-20 वर्ल्ड कप की:
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- दिल्ली में UN सिक्योरिटी काउंसिल की काउंटर टेररिज्म कमेटी की मीटिंग।
- हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन।
5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. गृह मंत्रियों को PM मोदी का सुझाव , देशभर की पुलिस के लिए एक यूनिफॉर्म हो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के पुलिसकर्मियों के लिए ‘वन नेशन, वन यूनिफॉर्म’ का सुझाव दिया है। PM ने ये बातें गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में कही। उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए ‘वन नेशन, वन यूनिफॉर्म’ केवल एक विचार है। मैं इसे आप पर थोपने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। लेकिन हमें इसके बारे में विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीमा से परे अपराधी तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं। सभी राज्यों की एजेंसियों के और केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के बीच कोऑर्डिनेशन जरूरी है।
पढें पूरी खबर…
2. मस्क ने 4 ऑफिशियल्स को निकाला, 75% कर्मचारियों को भी नौकरी से हटा सकते हैं
एलन मस्क ने ट्विटर चीफ बनते ही 4 टॉप ऑफिशियल्स को बाहर का रास्ता दिखाया है। CEO पराग अग्रवाल, लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नेड सेगल और जनरल काउंसिल सीएन एजेट को बर्खास्त किया गया है। द वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क कंपनी के 7,500 एम्प्लॉइज में से 75%, यानी करीब 5,600 कर्मचारियों को नौकरी से हटा सकते हैं। दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने ट्वीटर का मालिकाना हक मिलते ही ट्वीट किया- चिड़िया आजाद हुई।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर पराग अग्रवाल, विजया गड्डे और नेड सेगल को कुल 823 करोड़ रुपए का हर्जाना देगी। पढें पूरी खबर…
3. दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का उद्घाटन, शिवजी इतने बड़े कि अंदर पूरा गांव बस जाए
आज राजस्थान के राजसमंद जिले में दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण होगा। 369 फीट ऊंची इस प्रतिमा का नाम ‘विश्वास स्वरूपम’ है। यह इतनी विशाल है कि इसे पूरा देखने में कम से कम 4 घंटे लगेंगे। 6 नवंबर यानी 9 दिन तक चलने वाले लोकार्पण समारोह में 7 से 8 स्टेट के CM समेत कई मिनिस्टर और सेलिब्रिटी शामिल होंगे। इस प्रतिमा की खूबी ये है कि इसके अंदर बने हॉल में 10 हजार लोग एक साथ एक समय में आ सकते हैं, यानी एक गांव या कस्बा इस प्रतिमा में बस सकता है।
पढ़ें पूरी खबर…
4. जहां 26/11 अटैक हुआ, वहीं UNSC की मीटिंग, भारत ने पाक आतंकी का ऑडियो प्ले किया
मुंबई के ताज होटल में शुक्रवार को UN सिक्योरिटी काउंसिल की (UNSC) की मीटिंग हुई। भारत ने दुनिया के सामने मुंबई में हुए 26/11 हमले में पाकिस्तानी आतंकी साजिद मीर का ऑडियो प्ले किया, जिसमें वह फोन पर आतंकियों से कह रहा है- जहां भी मूवमेंट दिखे, जहां भी लोग हों वहां फायर ठोको। मीटिंग में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि 26/11 का हमला सिर्फ मुंबई पर नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर था। हमले के गुनहगारों को सजा दिलाने की चुनौती अभी पूरी नहीं हुई है।
पढें पूरी खबर…
5. ससुर की सलाह पर सियासत में आए सुनक, कहा था- पॉलिटिक्स से दुनिया में छाप छोड़ सकोगे
ब्रिटेन के पहले भारतवंशी और सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पॉलिटिक्स में आने की वजह बताई। सुनक ने कहा- मेरे ससुर और इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने एक दिन मुझसे कहा कि अगर आप बिजनेस के बजाय पॉलिटिक्स में करियर बनाते हैं, तो दुनिया पर ज्यादा बेहतर छाप छोड़ सकते हैं। उनकी इसी सलाह की वजह से आज मैं राजनीति के शीर्ष पर हूं। सुनक ने नारायण मूर्ति की तारीफ करते हुए कहा दुनिया की बड़ी IT कंपनियों में शुमार इंफोसिस के फाउंडर ने सैकड़ों-हजारों लोगों को नौकरी दी। वो ऐसी बातें करते हैं।
पढें पूरी खबर…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ की खबरों का वीडियो देखने के लिए सबसे ऊपर दिए फोटो पर क्लिक करें।
आज का कार्टून…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नोट पर छपेगी लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर, तो सुधरेगी इकोनॉमी: केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा लेटर, कहा- ऐसा जनता चाहती है (पढ़ें पूरी खबर)
- आजम खान की विधायकी रद्द: रामपुर सीट से थे MLA; हेट स्पीच में 3 साल की हुई है सजा, विधानसभा अध्यक्ष ने की कार्रवाई (पढ़ें पूरी खबर)
- केमिकल तेरे सिर पर डाल दूंगा: BJP सांसद ने अफसर से की बदसलूकी; जवाब भी मिल गया (पढ़ें पूरी खबर)
- कश्मीरी पंडित घर छोड़ने को मजबूर: टारगेट किलिंग का डर, शोपियां से अब तक 10 परिवार जम्मू जा चुके (पढ़ें पूरी खबर)
- पुतिन बोले- मोदी सच्चे देशभक्त: रूसी राष्ट्रपति ने भारत के PM की तारीफ की, कहा- फ्यूचर भारत का है (पढ़ें पूरी खबर)
इमरान के बयान से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
खबर लेकिन कुछ हटके…
भारत के जीतने की दुआ करेगा पाकिस्तान, हम जीते तो पाक के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम लगातार दो मैच हार कर बहुत ही कमजोर स्थिति में पहुंच चुकी है। हालांकि वह अब भी सेमीफाइनल की होड़ से बाहर नहीं हुई है। अंतिम 4 में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा उसे यह भी दुआ करनी होगी कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे दोनों को हराए। एक शर्त और होगी कि जिम्बाब्वे भारत से हारने के साथ-साथ बांग्लादेश और नीदरलैंड में से किसी एक से जरूर हारे।
पढ़ें पूरी खबर…
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
फोटो जो खुद में खबर है…
यह तस्वीर दिल्ली में यमुना नदी की है। दिल्ली जल बोर्ड की एक टीम ने शुक्रवार को नदी में तैरते जहरीले झाग को खत्म करने के लिए केमिकल का छिड़काव किया। यह केमिकल छठ पूजा के लिए डाला जा रहा है। उधर, छठ पूजा से पहले यमुना नदी की स्थिति के बारे में जानने पहुंचे सांसद वर्मा ने जल बोर्ड के अफसर से बदसलूकी की। भाजपा सांसद ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के अफसर संजय शर्मा से उनके सिर पर केमिकल डालने की बात कही। सांसद की अफसर से बदतमीजी का जवाब पब्लिक ने दिया।। पढ़ें पूरी खबर…
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
आज ही के दिन 1920 में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना महमूद हसन ने अलीगढ़ में जामिया मिलिया इस्लामिया की नींव रखी। अलीगढ़ में छोटी संस्था के तौर पर शुरू होकर एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनने तक की इसकी कहानी कई संघर्षों से भरी है। यह संस्था शुरू से ही कांग्रेस और गांधीजी के विचारों से प्रेरित थी। 1925 में आर्थिक सेहत बिगड़ी तो गांधीजी की सहायता से संस्था को करोल बाग, दिल्ली लाया गया। तब महात्मा गांधी ने यह भी कहा था- जामिया को चलना होगा। पैसे की चिंता है तो मैं इसके लिए कटोरा लेकर भीख मांगने के लिए भी तैयार हूं। दिसंबर-1988 में संसद के एक विशेष कानून से जामिया मिल्लिया इस्लामिया भारत की सेंट्रल यूनिवर्सिटी बन गई।
मिथुन राशि के नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन की खबर मिल सकती है। आप भी जानिए अपना राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post