लखनऊ2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
यूपी के राजकीय और निजी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया हैं। अब स्टूडेंट्स 30 अक्टूबर तक इन संस्थानों में दाखिला ले सकेंगे। हालांकि दाखिले से पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा और राजकीय संस्थानों में 14 अक्टूबर तक और निजी संस्थानों में 29 अक्टूबर तक यह प्रक्रिया हर हाल में पूरी करनी होगी।
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। विभाग के सचिव अभिषेक सिंह के मुताबिक खाली सीटों पर प्रवेश पंजीकरण वॉक-इन बेसिस पर होगा।
ऑनलाइन पोर्टल पर करना होगा अपडेट
राजकीय निजी आईटीआई में 4 राउंड अलॉटमेंट और प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यार्थियों की डिटेल scvt पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।
कहां कितने ITI और उनमें कितनी सीटें हैं
राजकीय ITI :
कुल संख्या : 304
महिला ITI : 59
राजकीय ITI में संचालित ट्रेड यानी व्यवसाय : 70
कुल सीट : 1 लाख 20 हजार 275
प्राइवेट ITI :
कुल संख्या : 2 हजार 856
महिला ITI : 59
राजकीय ITI में संचालित ट्रेड यानी व्यवसाय : 51
कुल सीट : 3 लाख 98 हजार 876
जानिए ITI में एडमिशन की खास बातें
– शैक्षिक योग्यता के आधार पर बनाई गई मेरिट लिस्ट से एडमिशन दिया जाता है।
– 3 महीने से लेकर 2 साल तक प्रशिक्षण सत्र के कोर्स होते हैं।
– कोर्स के बाद ऐप्रैंटिसशिप भी करना होता है।
इस दौरान अभ्यर्थियों को स्टाइपेंड भी दिया जाता है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post