ABC News: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का टीजर गुरुवार को मेकर्स ने रिलीज किया. इसमें अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका की है. टीजर में दिखाया जाता है कि केरल में 32 हजार महिलाएं गायब हो गई और अब वह अफगानिस्तान, सीरिया और यमन के रेगिस्तान में दफन हो चुकी हैं. मेकर्स का दावा है कि फिल्म इन महिलाओं के साथ हुई साजिश और दर्द के पीछे की सच्चाई को दिखाएगी. टीजर के आने के बाद विवाद भी बढ़ता जा रहा है.
Heart breaking and gut wrenching stories of 32000 females in Kerala!#ComingSoon#VipulAmrutlalShah @sudiptoSENtlm @adah_sharma @Aashin_A_Shah#SunshinePictures #TheKeralaStory #UpcomingMovie #TrueStory #AdahSharma pic.twitter.com/M6oROuGGSu
— Adah Sharma (@adah_sharma) November 3, 2022
ट्विटर पर यूजर्स दो गुटों में बंटे दिख रहे हैं. 58 सेकेंड के टीजर में एक महिला की कहानी दिखाई है जो नर्स बनने का सपना देखती थी, लेकिन उसे उसके घर से अपहरण कर लिया गया था और अब वह ‘शालिनी उन्नीकृष्णन’ से ‘फातिमा बा’ बन चुकी है.
32,000 #Hindu girls from #India were converted to #Islam, sold as #ISIS slaves and are now in Jail or buried in sand: This is their story, #TheKeralaStory.
Watch and weep. pic.twitter.com/MzVvdEF3Xm
— Tarek Fatah (@TarekFatah) November 3, 2022
वह आईएसआईएस आतंकवादी के रूप में अफगानिस्तान में जेल में बंद है. महिला का किरदार अदा शर्मा ने निभाया है. निर्माता विपुल अमृतलाल शाह का कहना है कि फिल्म को बनाने से पहले 4 साल तक रिसर्च किया गया. निर्देशक सुदीप्तो सेन ने केरल और अरब देशों की यात्रा की. उन्होंने स्थानीय लोगों और पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की और उनकी बात सुनकर हैरान रह गए. ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि ‘द केरल स्टोरी‘ की कहानी फेक प्रोपगंडा है और राज्य को बदनम करने की साजिश है. तो कई यूजर्स ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स‘ की तरह एक और फिल्म सच्चाई को बड़े पर्दे पर लाने जा रही है.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post