सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : istock
ख़बर सुनें
विस्तार
झारखंड के देवघर जिले में साइबर अपराध के विभिन्न मामलों में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तारियां टाउन थाना क्षेत्र के कोरियासा, मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी गांव, पालोजोरी थाना क्षेत्र के बारामसोली गांव और मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपा मोड से की गई। इनके पास से 14 मोबाइल फोन, 27 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, दो बैंक पासबुक, दो चेकबुक और आठ हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
सामूहिक दुष्कर्म कांड में फास्ट ट्रैक से सुनवाई होगी: SP
वहीं, पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले 22 साल की महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस अदालत से फास्ट ट्रैक सुनवाई की अपील करेगी। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए है और उसकी चिकित्सीय जांच भी हो चुकी है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post