- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Karauli
- Final Matches Will Be Held In 66th Student Category District Level Sports Today, Registration Of 24 Teams For 5 Sports Competitions
करौली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
करौली में शिक्षा विभाग की ओर से छात्रा वर्ग की 66वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार और एडीईओ गोविंद प्रसाद शर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खास बात ये है कि पहली बार परंपरागत खेलों से हटकर इस बार योगा, कराटे और टेनिस वाॅलीबाॅल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन योगा, टेनिस बॉल और राइफल शूटिंग के मुकाबले हुए।
जिनमें विजेता रही टीमों का मंगलवार को फाइनल मैच होगा। शिक्षा विभाग की 66वीं जिलास्तरीय छात्रा वर्ग खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में खेला गया। टेनिस बॉल क्रिकेट के इस मैच में राजकीय स्कूल हरनगर और मोहनपुर की छात्रा टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें मोहनपुर टीम 8 विकेट से विजेता बनी। इससे पहले गर्ल्स स्कूल में पहली बार योगा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें मंडरायल, गढ़ी बांधवा और करौली गर्ल्स स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में मंडरायल की टीम विजेता रही। जिसका मंगलवार को करौली गर्ल्स स्कूल की टीम के साथ मुकाबला होगा।
इसके अलावा खेड़ा में राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। करौली गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल सावित्री मीना ने बताया कि जिलास्तरीय छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता में 17 और 19 आयुवर्ग की छात्रा टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में कराटे के लिए 5, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 6, योगा में 3, टेनिस बॉलीवॉल में 5 और राइफल शूटिंग में 5 टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सावित्री मीना ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों के लिए गर्ल्स स्कूल में आवास की व्यवस्था भी की गई है। वहीं खिलाड़ियों की भोजन व्यवस्था संबंधित स्कूल की टीम के प्रभारी की ओर से की जाएगी।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post