- Hindi News
- Local
- Mp
- Guna
- After The Hockey Stadium Of 8 Crores, Now Guna Will Get A New Football Stadium Of 4.50 Crores
गुना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर के संजय स्टेडियम में हॉकी खिलाड़ियों के लिए बनाए गए 8 करोड़ के एस्ट्रोटर्फ के बाद अब गुना के खिलाड़ियों के लिए 4.50 करोड़ का नया फुटबॉल स्टेडियम मिलने जा रहा है। इस स्टेडियम का निर्माण महाविद्यालय के श्यामाप्रसाद खेल परिसर में हो रहा है। जिसका 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इसमें फुटबॉल के साथ इसके आसपास एक गोल सर्किल रनिंग ट्रैक भी बनाया गया है। जिससे एथलेटिक्स की तैयारी में जुटे खिलाड़ियों को भी एक नई खेल सुविधा मुहैया होने जा रही है। खेल विभाग का कहना है कि जनवरी माह तक ये स्टेडियम बना कर तैयार हो जाएगा और इसे कॉलेज प्रबंधन के हैंडओवर किया जाएगा।
संजय स्टेडियम में ताला, पंचर जोड़ने वाले के पास चाबी
ध्यान देने वाली बात ये है कि शहर में 8 करोड़ खर्च कर बनाए गए संजय स्टेडियम के मुख्य गेट की चाबी एक पंचर जोड़ने वाले के पास रहती है। उसकी दुकान स्टेडियम गेट के पास है और वही गेट खोलता है और बंद करता है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति या खिलाड़ी उसे डरा-धमकाकर उससे चाबी ले जाता है और खेल परिसर में बिछी ग्रास कोर्ट में खेलने लगता है। ऐसे में करोड़ों की लागत से बनाई गई ग्रास कोर्ट के खराब होने का भी खतरा रहता है।
जिलेभर में क्रिकेट के लिए अभी जगह नहीं
जिले भर में अभी क्रिकेट के लिए जगह निर्धारण का काम नहीं हो सका है। क्रिकेट एसोसिएशन के सांई क्रिकेट क्लब, इंदिरा देवी सिसोदिया क्रिकेट क्लब, बालाजी क्रिकेट क्लब सहित गुना क्रिकेट क्लब के कोच इस बात को लेकर खेल विभाग से नाराज चल रहे हैं। इन सभी लोगों का कहना है कि क्रिकेट एक मेजर गेम है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। खेल विभाग के द्वारा उन्हें खेल का सामान भी मुहैया नहीं करवाया जा रहा है। क्रिकेट कोच सौरभ रघुवंशी का कहना है खेल विभाग से जब भी इस संबंध में बात करो तो वो कहते हैं कि आप लोगों को हम सामन नहीं देंगे। वहीं खेल विभाग का इस मामले में कहना है कि इन लोगों के द्वारा प्राइवेट कोचिंग चलाई जा रही है। ऐसे में ये लोग फीस लेते हैं इसलिए इन लोगों को अपने पैसे से संसाधन जुटाने चाहिए।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post