Chandwa : प्रखंड क्षेत्र के चकला बाना में लगे बंद पड़े अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट के नीले गेट से कालाबाजारी का खेल चल रहा है. स्क्रैप निकालने के नाम पर तांबा और पीतल की जमकर कालाबाजारी हो रही है. पावर प्लांट में कार्यरत मजदूरों का मजदूरी भुगतान किए बिना ही स्क्रैप निकलवाये जा रहे हैं,जिसे देखने वाला कोई नहीं है. स्क्रैप निकालने के लिए नगर चकला मोड़ के बीच मेन रोड में प्लांट का पुराना बाउंड्री तोड़कर एक नीले रंग का गेट लगाया गया है. इसी गेट से स्क्रैप निकालने का काला खेल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें–रांची : पावरग्रिड का क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
रात-दिन तांबा-पीतल निकाला जा रहा है
स्क्रैप निकालने के मामले को वर्कर और रैयतों द्वारा सार्वजनिक करने की मांग किए जाने के बाद भी इससे स्क्रैप निकलवाने वाली कंपनी सार्वजनिक नहीं कर रात के अंधेरे में स्क्रैप निकलवा रही है. गांव से लेकर शहर तक चर्चा है कि प्लांट से स्क्रैप निकालने के काले खेल में हाई लेबल के साथ-साथ कई जन प्रतिनिधि और रसुखदार शामिल हैं. करीब एक सप्ताह से अधिक समय से इस नए नीले रंग के गेट से रात-दिन तांबा-पीतल निकाला जा रहा है. प्लांट के प्रबंधक से जब फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो फोन की घंटी बजती रही पर फोन रिसीव नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स ने डॉ. ईरानी को दी श्रद्धांजलि
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post