उत्तराखंड रोडवेज बस
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
फेस्टिवल सीजन में परिवहन निगम ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, ड्राइवरों व कंडक्टरों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। सभी डिपो को अतिरिक्त बसें संचालित करने का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी बस निरस्त न हो, यह भी सुनिश्चित करना होगा।
परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने देहरादून, नैनीताल और टनकपुर मंडल के अलावा सभी डिपो को एक आदेश जारी किया है। इसके तहत गांधी जयंती, दशहरा, दीवाली को देखते हुए इस महीने के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश रद्द किए गए हैं। मृत्यु या बीमारी को छोड़कर किसी को छुट्टी नहीं मिलेगी।
ट्रेन से सफर करने वाले ध्यान दें: आज से देहरादून से संचालित नौ ट्रेनों का समय बदला, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल
अगर किसी की छुट्टी पहले से स्वीकृत हैं तो वह भी रद्द कर दी गई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि निगम की आय बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था की जाए। दिल्ली रूट की बस सेवा के अलावा देहरादून से हल्द्वानी, टनकपुर के रूट पर अतिरिक्त बसें लगाई जाएंगी।
तकनीकी कार्मिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी भी बस के रवाना होने से पहले उसकी तकनीकी जांच सुनिश्चित कर लें। बस की साफ सफाई करनी अनिवार्य है। सभी डिपो की समीक्षा करते हुए खड़ी हुई बसों को ठीक करते हुए ऑन रोड लाने को कहा गया है।
दो से पांच अक्तूबर व 22 से 27 अक्तूबर तक दिल्ली की बसों के संचालन पर नियंत्रण को मंडलीय प्रबंधक नैनीताल के दो अधिकारी आनंद विहार बस स्टेशन दिल्ली और इसी अवधि में मंडलीय प्रबंधक देहरादून के दो अधिकारी कश्मीरी गेट बस स्टेशन दिल्ली पर तैनात किए जाएंगे।
बाईपास से बसें ले जाने पर रोक
परिवहन निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि फेस्टिवल सीजन में नजीबाबाद बाईपास, नजीबाबाद मार्ग पर हरिद्वार चंडीघाट पुल बाईपास, देहरादून-दिल्ली रोड पर रुड़की बाईपास, देहरादून-सहारनपुर रोड पर छुटमलपुर बाईपास से बसें ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। अगर ड्राइवर, कंडक्टरों ने बसें न रोकी या फिर बाईपास से गुजारी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post