जोधपुर (Jodhpur) . जोधपुर (Jodhpur) से चलकर वाराणसी (Varanasi) जा रही मरुधर एक्सप्रेस के एसी कोच में शनिवार (Saturday) को तकनीकी खराबी आ गई जिसके कारण टेÑन को राइकाबाग स्टेशन पर रोकना पडा. इस वजह से जोधपुर (Jodhpur) से रवाना होने वाली व जोधपुर (Jodhpur) आने वाली टेÑनों का संचालन प्रभावित हुआ और टेÑनों को अलग अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा.
जानकारी के अनुसार जोधपुर (Jodhpur) से वाराणसी (Varanasi) के लिये रवाना हुई गाड़ी संख्या 14854 मरुधर एक्सप्रेस प्रात जोधपुर (Jodhpur) से रवाना होने के बाद प्रात 8.45 बजे राइकाबाग स्टेशन पहुंची थी. टेÑन के बी-3 कोच की अल्टरनेटर पूली जाम होने से स्मोक आने लगी. गाड़ी के एक नम्बर लाइन पर खड़ी होने के कारण टेÑनों का संचालन प्रभावित हुआ और साबरमती- जैसलमेर (Jaisalmer) एक्सप्रेस को जोधपुर (Jodhpur) में 35 मिनट, जोधपुर (Jodhpur) – भोपाल (Bhopal) एक्सप्रेस को जोधपुर (Jodhpur) स्टेशन पर 55 मिनट, गुहावटी एक्सप्रेस को 20 मिनट जोधपुर (Jodhpur) केंट स्टेशन, दिल्ली जोधपुर (Jodhpur) एक्सप्रेस को बनाड स्टेशन पर 20 मिनट, रोकना पड़ा. भटिंडा- जोधपुर (Jodhpur) एक्सप्रेस को जाजीवाल स्टेशन पर 15 मिनट रोकना पड़ा.
न्यूज अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post