हाइलाइट्स
भारत और जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीमें रविवार को आमने सामने होंगी
टीम इंडिया 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है
न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और भारत की टीमें अंतिम चार में पहुंच चुकी हैं
नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) मुकाबले को लेकर फैंस में गजब का उत्साह है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी टी20 विश्व कप सुपर 12 के आखिरी मैच में आज यानी रविवार (6 नवंबर) को जिम्बाब्वे से भिड़ेगी. साउथ अफ्रीका की हार के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बावजूद इसके भारतीय टीम जीत के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना चाहेगी.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा. इस मुकाबले के सभी टिकट बिक चुके हैं. ऐसे में एक लाख की क्षमता वाले स्टेडियम मैच के दौरान दर्शकों खचाखच भरा रहेगा. भारतीय टीम के 5 मैचों में 6 अंक हैं और वह ग्रुप दो के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. टीम इंडिया इस मुकाबले को यदि जीतने में सफल रही तो सेमीफाइनल में उसका सामना इंग्लैंड से होगा. इंग्लैंड ने अपने आखिरी सुपर 12 के मैच में श्रीलंका को हराका सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.
यह भी पढ़ें:NED vs SA: ऐसा पहली बार हुआ है… नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को चौंकाया, जीत से ली T20 World Cup से विदाई
भारतीय पेसर का डेब्यू T20 World Cup में जलवा… लगाई विकेटों की झड़ी, RP सिंह का रिकॉर्ड खतरे में
भारत- जिम्बाब्वे मैच में क्या बारिश डालेगी खलल?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले में बारिश की संभावना बेहद कम है. हालांकि इस टूर्नामेंट में कुल 4 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. ऐसे में दर्शकों के लिए यह अच्छी खबर है कि इस मुकाबले में मौसम बेहद सुहावना रहने की उम्मीद है. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक सुबह में आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन जैसे जैसे दिन आगे बढ़ता जाएगा आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा.
बारिश से रद्द हुआ मैच तो क्या होगा?
यदि यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाएगा तो दोनों टीमों को एक एक अंक मिल जाएगा. भारतीय टीम के सात अंक हो जाएंगे जबकि जिम्बाब्वे के पांच मैचों में चार अंक होंगे. दोनों टीमें टी20 विश्व कप में पहली बार भिड़ेंगी. इससे पहले दोनों अका आमना सामना टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 बार हुआ है जबकि भारत ने 5 में जीत दर्ज की है जबकि जिम्बाब्वे को 2 मैचों में जीत मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Craig Ervine, India vs Zimbabwe, Rohit sharma, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 11:09 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post