नई दिल्ली. घरेलू क्रिकेट के दिग्गज सैयद हैदर अली का लंबी बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. हैदर का निधन शनिवार को प्रयागराज में हुआ, उनके परिवार में दो बेटे सैयद शेर अली और रजा अली हैं. बायें हाथ के बेहतरीन स्पिनर हैदर अली कभी भारत के लिये नहीं खेल सके.
पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रजा ने कहा, ‘पिछले कुछ समय से उन्हें छाती में जकड़न हो रही थी. डॉक्टर से जांच के बाद हम घर लौट रहे थे कि अचानक वह गिर गये. उनका शनिवार को दोपहर करीब डेड़ बजे निधन हुआ.’
हैदर अली ने 1963-64 सत्र में रेलवे के लिये प्रथम श्रेणी पदार्पण किया था और करीब 25 साल तक टीम के लिये खेले थे. उन्होंने 113 प्रथम श्रेणी मैचों में 366 विकेट झटके जिसमें उन्होंने तीन बार 10 विकेट और 25 बार पांच विकेट चटकाये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 14:39 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post