सिद्धार्थनगर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिद्धार्थनगर में एसपी अमित कुमार आनंद ने अपराध रोकने के लिए गोष्ठी की। इस दौरान उन्होंने अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने 2 माह के शीत कालीन ऋतु के दृष्टिगत अपरध नियंत्रण हेतु कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देशित किया। महत्वपूर्ण अपराधों व निरोधात्मक कार्रवाई का तीन वर्षीय तुलनात्मक समीक्षा की।
एसपी ने महिला अपराध से सम्बन्धित समस्त अभियोग के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। अनुसूचित जाति-जनजाति सम्बन्धित अपराधों का तीन वर्षीय तुलनात्मक समीक्षा की। 6 माह से अधिक अवधि से लम्बित अभियोग का शीघ्र अनावरण के लिए निर्देशित किया गया। आपरेशन क्लीन के तहत माल मुकदमा एवं लावारिस वाहनों के निस्तारण के निर्देशित किया। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा और अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने को कहा। आपरेशन शिंकजा के अन्तर्गत चिन्हित मामलों में अपराधियों को सजा दिलाये जाने की समीक्षा की।
सिद्धार्थनगर में एसपी ने की अपराध गोष्ठी।
अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश
एसपी ने शहर व ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त, साइबर अपराध के रोकथाम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार, लम्बित मुकदमों में एकत्रित साक्ष्य एवं गुण-दोष के आधार पर विवेचना का निस्तारण एवं अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही गुण्डा अधिनियम, गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post