बालाघाटPublished: Nov 06, 2022 09:57:56 pm
रोजगार सहायक के साथ की थी मारपीट
जिपं सीईओ ने घायल रोजगार सहायक का कुशलक्षेम जानने भेजा अधिकारियों का दल
आरोपी पर शासकीय कार्य में बाधा का अपराध दर्ज
बालाघाट. जनपद पंचायत कटंगी के ग्राम पंचायत देवथाना के रोजगार सहायक के साथ मारपीट के मामले में जिपं सीईओ विवेक कुमार ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले में एसडीओपी से प्रकरण की जानकारी लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिपं सीईओ ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं रविंद्रसिंग ठाकुर, सहायक यंत्री दमाहे को रोजगार सहायक के स्वास्थ्य और पुलिस कार्रवाई की जानकारी लेने भेजा था। अधिकारियों ने रोजगार सहायक संघ के उपाध्यक्ष कोमल राहंगडाले से मुलाकात की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में धारा 353 भी लगाई गई है। आरोपी को जेल भिजवा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि ग्रापं देवथाना की रोजगार सहायक गायत्री भगत के साथ आरोपी ओमप्रकाश कोकाटे ने महात्मा गांधी नरेगा से निर्मित तालाब निर्माण स्थल पर अचानक हमला कर दिया था। विवाद होने का कारण आरोपी के पिता के नाम प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है प्लिंथ सज्जे तक काम हुआ है। नियमानुसार 2 किस्त मिल गई है। तीसरी किस्त स्लैब स्तर पर मिलती है जिसकी मांग सज्जे स्तर पर कर रहा है जो नियमानुसार नहीं मिल सकती। यह वजह बताने और समझाने के बावजूद भी आरोपी ने रोजगार सहायक के कार्य स्थल पर जाकर शासकीय कार्य करने के दौरान अभद्रता और मारपीट कर घायल कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की है। विदित हो कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पहले ही धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया था। इधर, आरोपी पर ठोस कार्रवाई नहीं होने के विरोध में कर्मचारी संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है। संगठन पदाधिकारियों की मांग है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई हो। साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा की भी व्यवस्था की जाए। ताकि कर्मचारी निर्भिक होकर शासकीय कार्यों को पूरा कर सकें।
सम्बधित खबरे
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post