GAYA : कोरोना महामारी की वजह से बोधगया में व्यवसाय ठप सी पड़ गई थी। यहां होटल एसोसिएशन,टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन,गाइड एसोसियेशन के अलावा छोटे मुटे व्यवसाय की आर्थिक स्थिति कमजोर सी हो गई थी। दो वर्षो में देशी और विदेशी पर्यटक नहीं आने के कारण ऐसी स्थिति बनी थी।
लेकिन अगले वर्ष 2023 मे बोधगया के व्यवसायियों की बल्ले बल्ले होने की संभावना हो रही है। दरअसल इस बार एक महीने के बोधगया प्रवास पर बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के 20 दिसंबर को बोधगया आने की संभावना है। दलाई लामा 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक बोधगया में ही प्रवास करेंगे। वहीं 29,30 और 31 दिसंबर को ऐतिहासिक कालचक्र मैदान में टीचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इसके अलावा तीन दिनों तक विश्व शांति एवं परम पावन दलाई लामा के लंबी आयु हेतु विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए बोधगया तिब्बत मंदिर प्रभारी आमची लामा ने कहा की करीब एक लाख देसी – विदेशी श्रद्धालु परम पावन दलाई लामा के आगमन के समय बोधगया आएंगे l उन्होंने कहा की कोरोना काल के दो साल बाद परम पावन दलाई लामा का टीचिंग सत्र बोधगया में शुरू हो रहा है l
इसे देखते हुए भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक के बोधगया आने की संभावना है। इस दौरान बोधगया के बैजू बीघा एवं मैत्रीया प्रोजेक्ट स्थित दलाई लामा ट्रस्ट के जमीन पर भूमि पूजन एवं इमारत की आधारशिला भी रखा जायेगा। गौरतलब है कि दलाई लामा ट्रस्ट ओर से धर्मशाला से जांच टीम बोधगया मे आ गई है,और यहां आकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
दलाई लामा के सुरक्षा की टीम सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम के लिए तैयारी का जायजा ले रही है। इसके अलावा बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का बोधगया प्रवास स्थान को रंग रोगन कराई जा रही है। इसके अलावा जिला प्रशासन भी तैयारी में लग गया है। इस बार दलाई लामा की बोधगया मे आगमन को लेकर बोधगया वासियों के चेहरे पर एक उम्मीद की किरण दिख रही है। पिछले दो वर्षो में यहां के फुटपाथी दुकानदार और गरीब लोग क्या झेले है इस बात को सरकार बेखूबी जानती है।
बोधगया से संतोष की रिपोर्ट
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post