वर्धा. मार्केट परिसर में निरंतर बढ़ते अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था की पूर्णत: धज्जियां उड़ गई है़ं व्यापारियों की शिकायतों को प्रशासन ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए उपाययोजना आरंभ की है़ शनिवार रात शहर थाने के पुलिस निरीक्षक सत्यवीर बंडीवार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने सांकेतिक कार्रवाई की़ इस दौरान व्यापारी व फेरीवालों को उचित निर्देश दिए गए़ समन्वयपूर्वक हुई कार्रवाई का सर्वत्र स्वागत किया जा रहा है़ शहर के मार्केट में सराफा लाइन, कपड़ा लाइन, किराना लाइन, अंबिका चौक, पत्रावली चौक, गोल बाजार आदि परिसर में अधिकांश स्थायी दूकानदारों के साथ ही हाथगाड़ी विक्रेताओं ने मार्ग पर मनमानी ढंग से अतिक्रमण कर रखा है.
यातायात की निरंतर समस्या निर्माण होने के कारण व्यापारी संघर्ष समिति ने अतिक्रमण उन्मूलन कार्रवाई चलाकर उचित व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की थी़ इस दौरान किसी भी व्यक्ति पर अन्याय न हो, इस उद्देश्य से शनिवार को अतिक्रमण हटाने की सांकेतिक कार्रवाई की गई़ थानेदार सत्यवीर बंडीवार ने व्यापारियों के साथ संपूर्ण मार्केट में घूमकर मार्ग पर आ रहा अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए़ हाथगाड़ी धारकों को भी नियमों में रहकर व्यवसाय करने की सूचना दी.
समन्वयपूर्वक उठाएं कदम का हो रहा स्वागत
शहर के मार्केट में अनेक हाथगाड़ी विक्रेता वर्षों से व्यवसाय कर रहे है़ं नगर परिषद प्रशासन की ओर से उनसे जगह का टैक्स भी लिया जाता है़ उन्हें हॉकर्स जोन उपलब्ध होने तक मार्केट से हटाना अन्यायपूर्वक होगा, यह बात प्रशासन के ध्यान में आने से अतिक्रमण हटाने सांकेतिक कार्रवाई पर अमल किया गया़ इस दौरान सभी को निर्देश देते हुए पार्किंग व अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई़ दिवाली के दिनों में अचानक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होने से व्यवसायियों में रोष था़ किंतु, अब समन्वयपूर्व उठाएं प्रशासन के कदम का सर्वत्र स्वागत हो रहा है.
अन्यथा सभी पर होगी कार्रवाई
जिन दूकानदारों ने मार्ग पर अतिक्रमण किया है, उन्हें वह हटाने के निर्देश दिए गए़ ताकि, उक्त जगह वाहन पर लोग वाहनों की पार्किंग कर सके़ साथ ही हाथगाड़ी विक्रेताओं को भी अतिक्रमण अस्थाई रूप का ही रखने का आदेश दिया गया़ इस दौरान अगर कोई नियमों का उल्लंघन कर अतिक्रमण करता है, तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई होगी, ऐसे निर्देश थानेदार बंडीवार द्वारा दिए गए.
व्यापारियों का प्रशासन को पूर्ण सहयोग
मार्ग पर अतिक्रमण से किसी को परेशानी न हो, यह सभी की जिम्मेदारी है़ जिससे समन्वय के तहत सभी व्यापारियों ने मार्ग पर किया अतिक्रमण हटाया है़ मार्केट के गरीब फेरीवालों पर किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होना चाहिए़ सभी को उचित न्याय देते हुए पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई सही है.
-शालिग्राम टिबडेवाल, अध्यक्ष व्यापारी संघर्ष समिति
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post