नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए 3.2 ट्रिलियन डॉलर की GDP के साथ भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इस देश में विकास की संभावनाएं जबरदस्त है, जिसे देखते हुए निवेशक भी बुलिश हैं और नए स्टार्टअप और इनोवेशन में निवेश कर रहे हैं। भारत को अगर तेजी से आगे बढ़ना है तो यह जरूरी है कि एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा मिले, साथ ही स्टार्टअप्स को सपोर्ट भी मिले। हालांकि, केंद्र सरकार इसको लेकर कई सारी योजनाएं भी चला रही हैं।
पिछले कुछ सालों में कई एमएसएमई कंपनियां तथा स्टार्टअप्स ने अपने काम से सबको प्रभावित किया है। उनके आइडिया, इनोवेशन, प्रोडक्ट और सर्विस कई लोगों को पसंद आए हैं। अब उनके काम और उनकी सोच को सम्मानित करने की जरूरत है, इसलिए Naya Bharat Business Conclave & Awards 2022 का दूसरा संस्करण तैयार है। इस अवार्ड शो का मुख्य उद्देश्य उन स्टार्टअप और इनोवेटर्स को सम्मानित करना है, जो अपने काम से भारत को एक नई दिशा प्रदान कर रहे हैं और देश को आर्थिक रूप से मजबूत कर रहे हैं। इस अवार्ड शो के एसोसिएट पार्टनर्स Life Insurance Corporation of India और 5paisa.com हैं, जबकि यह अवार्ड शो को-पावर्ड बाई Tata Motors Commercial है।
इस अवार्ड शो के लिए 6 कैटेगरी और 26 सब-कैटेगरी निर्धारित की गई है। इसमें आपको 72 नॉमिनेशन देखने को मिलेंगे। इसका दूसरा संस्करण 10 नवंबर को दिल्ली के ताज पैलेस होटेल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बिजनेस और अर्थव्यवस्था से जुड़ी कई शख्सियतें जुड़ेंगी। इस अवार्ड शो के लिए प्रख्यात बिजनेस एक्सपर्ट्स का ज्यूरी पैनल बनाया गया है, जो इस प्रकार है –
NAND KUMAR NAIR
कंसल्टिंग एडिटर – जागरण न्यू मीडिया
AJAY THAKUR
हेड – बीएसई एसएमई एंड स्टार्टअप, बीएसई एलटीडी
PAMELA TIKKU
ऑफिशिएटिंग डायरेक्टर ( ICAT & GARC)
ANKUR PAHWA
मैनेजिंग पार्टनर PeerCapital
VIVEK BINDRA
फाउंडर एंड CEO BadaBusiness.com, मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेस कोच
GEETU MOZA
कंसल्टिंग एडिटर – जागरण बिजनेस
AVIK CHATTOPADHYAY
फाउंडर – Expereal
MSME और स्टार्टअप देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मददगार है। ग्रोथ के साथ-साथ इनके काम को सम्मानित करना बहुत ही जरूरी है। Naya Bharat Business Conclave & Awards इसी सोच पर आधारित है। आप भी इस अवार्ड शो से जुड़े रहें और सभी जानकारी के लिए https://bit.ly/3WpisDL पर विजिट करें।
लेखक- शक्ति सिंह
Edited By: Siddharth Priyadarshi
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post