07 Nov 2022 10:43 AM (IST)
EWS 10% कोटा की वैधता, जज पढ़ रहे हैं फैंसला
EWS 10% कोटा की वैधता पर फैसला देने को सीजेआई यूयू ललित के नेतृत्व वाली पीठ बैठ गई है. इस बीच जस्टिस माहेश्वरी ने कहा है कि कई मुद्दों पर विचार किया गया है. वैधता पर पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ द्वारा 4 अलग-अलग निर्णय न्यायाधीशों द्वारा लिखे गए हैं. सुप्रीम कोर्ट की सूची में सीजेआई यूयू ललित और जस्टिस माहेश्वरी द्वारा एक संयुक्त निर्णय का उल्लेख है, जबकि अन्य सभी तीन न्यायाधीशों ने अपने फैसले खुद लिखे हैं. ऐसी स्थिति में बहुमत में आने वाला फैसला ही मान्य होगा.
07 Nov 2022 10:37 AM (IST)
कीनिया के इवांस चेबेट और शेरोन लोकेडी ने न्यूयॉर्क मैराथन जीती
कीनिया के इवांस चेबेट और शेरोन लोकेडी ने अपने पदार्पण पर ही रविवार को यहां क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में न्यूयॉर्क मैराथन का खिताब जीता. इन दोनों ने अपेक्षाकृत गर्म दिन में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ा. चेबेट ने दो घंटे, आठ मिनट और 41 सेकेंड में दौड़ पूरी करके पहला स्थान हासिल किया. वह दूसरे स्थान पर रहे इथियोपिया के शूरा किताटा से 13 सेकंड आगे रहे.
07 Nov 2022 10:33 AM (IST)
पाकिस्तानः इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने कहा, गुरुपुरब के अधिकारियों से कर रहे बात
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने कहा है कि हम सुरक्षा और बचाव के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं ताकि गुरुपुरब के लिए तमाम गुरुद्वारों में पाकिस्तान जाने वाले भारतीय ‘जत्थों’ की यात्रा को सुगम बनाया जा सके.
07 Nov 2022 10:29 AM (IST)
उत्तराखंडः मौसम विभाग का अलर्ट, कई इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड में मौसम के मिजाज को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. देहरादून मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में बर्फबारी हो सकती है. टिहरी के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हो सकती है. साथ मौसम के तापमान में गिरावट आ सकती है.
07 Nov 2022 10:21 AM (IST)
BJP की मांग, सत्येंद्र जैन के केस की CBI करे जांच
सत्येंद्र जैन के खिलाफ बीजेपी ने खोला मोर्चा खोल दिया है. उनके केस की CBI जांच की मांग की है. उन्हें यूपी या हरियाणा के किसी जेल में शिफ्ट करने की मांग की है. इसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल से बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. बीजेपी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल वसूली कंपनी चलाते हैं और उनके एजेंट सतेन्द्र जैन वसूली एजेंट के रूप में काम करते हैं.’
07 Nov 2022 10:18 AM (IST)
रुपया शुरुआती कारोबार में 23 पैसे चढ़कर 82.12 प्रति डॉलर पर
शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे की बढ़त के साथ 82.12 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.14 पर खुलने के बाद और मजबूत हुआ और 82.12 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
07 Nov 2022 10:17 AM (IST)
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 362 अंक चढ़कर 61,000 अंक के पार
बैंकिंग, वाहन और वित्तीय शेयरों में लिवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 360 अंक से अधिक चढ़कर 61,000 अंक के पार निकल गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 362.24 अंक या 0.59 प्रतिशत के लाभ से 61,312.60 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 104.55 अंक के लाभ से 18,221.70 अंक पर कारोबार कर रहा था.
07 Nov 2022 09:59 AM (IST)
श्रीगंगानगरः बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे 4 युवकों की मौत
श्रीगंगानगर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यह दर्दनाक हादसा अनूपगढ़ में हुआ है, जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई. दो सगे भाइयों सहित चार युवकों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित होकर कार पलटने से यह हादसा हुआ है. ये लड़के बर्थडे पार्टी मनाकर कार से लौट रहे थे. एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे बीकानेर रेफर किया गया है. अनूपगढ़ पुलिस ने चारों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है.
07 Nov 2022 09:36 AM (IST)
गाजियाबादः सड़क पर नमाज पढ़ने के खिलाफ केस
गाजियाबाद के थाना खोड़ा के दीपक विहार इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. नमाज पढ़ने को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आपत्ति जताई है. सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर पुलिस को ट्वीट के जरिए जानकारी दी गई. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
07 Nov 2022 09:29 AM (IST)
सातवें आसमान पर BJP विधायक का गुस्सा, पानी की टंकी पर चढ़ीं
राजस्थान में बूंदी जिले की केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कापरेन में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वह अपने समर्थकों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गईं. मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष चित्तरमल और स्थानीय पार्षद भी थे. इस दौरान विधायक और उनके समर्थकों ने करीब 10 घंटे विरोध प्रदर्शन किया.
07 Nov 2022 09:12 AM (IST)
मथुराः श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई आज
श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले पर आज सोमवार को मथुरा न्यायालय में सुनवाई होगी. अधिवक्ता महेंद्र प्रताप, पवन शास्त्री, और अनिल त्रिपाठी सहित 3 दावों पर आज मथुरा न्यायालय कोर्ट में सुनवाई होगी. अधिवक्ता महेंद्र प्रताप द्वारा श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले पर विलंब सुनवाई के चलते जिला जज की अदालत में अन्य किसी कोर्ट ने ट्रांसफर के लिए प्रार्थना पत्र लगाया है. श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने को लेकर दावा किया गया है.
07 Nov 2022 08:53 AM (IST)
बगदाद में इमारत में लगी आज, 28 लोग घायल
इराक की राजधानी बगदाद में एक वाणिज्यिक इमारत आग लग जाने के बाद ढह गई, जिसके कारण देश के असैन्य सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख समेत 28 लोग घायल हो गए. आधिकारिक इराकी न्यूज एजेंसी ने बताया कि असैन्य सुरक्षा निदेशक मेजर जनरल काधिम बोहान और कुछ दमकलकर्मी घायलों में शामिल हैं. हादसे में किसी की मौत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. आग लगने के कारण के बारे में भी तत्काल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. (भाषा)
07 Nov 2022 08:29 AM (IST)
मैक्सिको: आतिशबाजी के दौरान धमाके में 17 घायल
मैक्सिको में डे ऑफ द डेड मनाते समय आतिशबाजी के दौरान विस्फोट में 17 लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि हादसा शनिवार को मैक्सिको के खाड़ी तट क्षेत्र की हुएजुतला बस्ती में हुआ. हुएजुतला नगरपालिका सरकार के अनुसार, तेहुएटलान गांव के निवासी डे ऑफ द डेड मना रहे थे. यह एक तथा दो नवंबर को मनाया जाता है. सरकार के अनुसार, गली में आतिशबाजी के दौरान विस्फोट हो गया और वहां खड़े लोग चिंगारी की चपेट में आ गए. घायलों में दो गर्भवती महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं. एक लड़की गंभीर रूप से झुलस गई है.
(भाषा)
07 Nov 2022 07:55 AM (IST)
सूअरों के हमले में एक की मौत, 6 घायल
ओडिशा के गंजम जिले में रविवार को जंगली सूअरों के हमले में 62-वर्षीया महिला की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घटना पोलासरा वन क्षेत्र में कोडला के निकट रामपल्ली गांव में हुई. घुमुसर दक्षिण के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) दिलीप कुमार राउत ने कहा कि रामपल्ली, बेरुआबादी और मरुडी गांवों के लोग अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी जंगली सूअरों ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि भारती स्वैन नामक महिला ने कोडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. (भाषा)
07 Nov 2022 07:49 AM (IST)
महिलाओं का खतना अपराधः पोप फ्रांसिस
पोप फ्रांसिस ने रविवार को महिलाओं का खतना किए जाने की प्रथा को अपराध करार दिया और कहा कि समाज की भलाई के लिए महिलाओं के अधिकारों, समानता और अवसर की लड़ाई जारी रहनी चाहिए. पोप ने इस प्रथा का जिक्र करते हुए कहा, क्या आज हम दुनिया में युवतियों के अंतर्मन की त्रासदी को नहीं रोक सकते? यह भयावह है कि आज भी एक प्रथा है, जिसे मानवता रोक नहीं पा रही है. यह एक अपराध है. यह एक आपराधिक कृत्य है. फ्रांसिस बहरीन से वापस लौटते समय महिलाओं के अधिकार के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि समाज की भलाई के लिए महिलाओं के अधिकारों, समानता और अवसर की लड़ाई जारी रहनी चाहिए. (भाषा)
07 Nov 2022 07:47 AM (IST)
राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग करेंगी कनिमोझी
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने राज्यपाल आर.एन. रवि को वापस बुलाने के संबंध में अपनी अर्जी देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा है. पार्टी की सांसद के. कनिमोझी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्यपाल की ओर से उन प्रतिनिधियों पर टिप्पणी करना सही नहीं है जिन्हें जनता ने चुना है. कनिमोझी ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, गैर-भाजपा शासित राज्यों के राज्यपाल संविधान के खिलाफ जाने वाले कृत्यों में शामिल हैं. ऐसे राज्यपाल जानबूझकर सत्ताधारी सरकार के खिलाफ टिप्पणियां कर रहे हैं. (भाषा)
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post