रायपुर। प्रदेश में लगातार मारपीट और बढ़ रहे अपराध में लगाम कसने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में कहा कि स्कूलो के आस-पास अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्त दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना देनी होगी।
बता दें कि निर्देश में सख्ती से कहा गया है कि शाला प्रवेश के बाद कोई भी छात्र स्कूल से बाहर नहीं जाएंगे , इसके साथ ही कहा गया है कि छात्रों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का कैंपस में प्रवेश प्रतिबंधित होगा।
दरअसल लगातार बढ़ रही मारपीट, चाकूबाजी की घटना के बाद निर्देश जारी किए गए हैं । बता दें कि रायपुर के स्कूलों में लगातार मारपीट व चाकूबाजी की घटना सामने आ रही है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post