एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन राजकीय स्टेडियम शनिवार को हुआ। पिछले तीन दिनों से चल रहे इस खेल प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता से लेकर अब तक जिले में खेल का माहौल अपने चरम पर रहा इसके लिए जिले के सभी खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं अन्य स्टाफ का उत्साह सराहनीय रहा।
उन्होंने कहा कि जिले की यही प्रतिभाएं आगे जाकर देश का नाम रोशन करेंगी। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों को बेहद आवश्यक बताया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान ने कहा कि खेल, शिक्षा व कला व्यक्तित्व विकास के महत्वपूर्ण अंग हैं उन्होंने कहा कि इन खेल प्रतियोगिताओं से खेल प्रतिभाओं को एक बेहतरीन मंच मिलेगा, इसलिए राज्य सरकार की ये पहल प्रशंसनीय है।
जिला प्रशासन व उपखंड स्तरीय प्रशासन के बीच हुआ क्रिकेट मैच
जिला स्तरीय राजीव गांधी खेलों के अंतिम दिन शनिवार को सुबह जिला प्रशासन व जिले के अन्य समस्त उपखंड स्तरीय प्रशासन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें जिला प्रशासन की टीम विजयी रही। मैच में जिला प्रशासन की टीम के कप्तान जिला कलेक्टर पीयूष समारिया 27 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से निकले चौके-छक्कों का दर्शकों ने खूब आनंद उठाया।
प्रतियोगिताओं में ये रहे परिणाम
हॉकी में मूंडवा विजेता, मेड़ता उपविजेता रहा। वहीं टेनिस बॉल क्रिकेट में मकराना विजेता व मेड़ता उपविजेता रहा। इसी प्रकार बॉलीबॉल में डेगाना विजेता और खींवसर उपविजेता, शूटिंग बॉल में लाडनूं विजेता व डेगाना उपविजेता रहा। वहीं कबड्डी में डेगाना विजेता और नागौर उपविजेता रहा। वहीं महिला वर्ग में हुई प्रतियोगिताओं में हॉकी में नागौर विजेता व खींवसर उपविजेता रहा। इसी प्रकार टेनिस बॉल क्रिकेट में नागौर विजेता व जायल उपविजेता रहा। वहीं बॉलीबॉल में खींवसर विजेता और मकराना उपविजेता रहा। वहीं खो खो में कुचामन विजेता व खींवसर को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
वहीं कबड्डी में खींवसर विजेता रहा वहीं डेगाना उपविजेता रहा। अतिथियों द्वारा विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post