जागरण संवाददाता, धनबाद : देवउठनी एकादशी के बाद से शादी विवाह के साथ सभी प्रकार के मंगलिक कार्य फिर से प्रारंभ हो गए हैं। चार माह बाद 21 नवंबर से विवाह के शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो रहे हैं। इसके साथ ही बैंड बाजा व बाराती की फिर से धूम मचेगी। सभी प्रकार के मांगलिक कार्य जैसे शादी, विवाह, गृहप्रवेश, मुंडन आदि कार्य होने प्रारंभ हो जाएंगे। इस साल विवाह के लिए बहुत काम शुभ मुहूर्त है। जिसको देखते हुए शहर के होटल, बैंकट हाल, मैरिज लान, मैरिज गार्डन की तबातोड़ बुकिंग हुई है। नौबत ये है कि बुकिंग में देर करने वालों मनचाहा होटल, बैंकट हाल नहीं मिल पा रहे हैं। धनबाद में इस साल नवंबर व दिसंबर के शुभ मुहूर्त पर तकरीबन 15 हजार शादियां होना तय हुआ है। शहर के बड़े धर्मशाला व मैरिज गार्डन शादी की शुभ मुहूर्त पर बुकिंग हो चुकी है।
नए डिजइन के कपड़ों की डिमांड अधिक
आने वाली शादी के शुभ मुहूर्त के लिए बाजार में मनचाहे कपड़ों की खरीदारी के लिए भीड़ होने लगी है। लोग कपड़ो खरीदारी में भी अधिक रुचि दिखा रहे हैं। इसलिए कपड़ों के कारोबारी भी नए आईटम मंगा रखे हैं। कपड़ा कारोबारी विजय गोयल ने बताया कि इस समय लग्न से पहले ही लोग पूरे परिवार के सदस्यों के साथ खरीदारी करने के लिए आ रहे है। सभी लोग लेटेस्ट डिजाइन की मांग कर रहे हैं।
चार माह बाद डेकोरेटर्स के कार्यों में आई रौनक
चाार माह बाद शादी विवाह का कार्य होने वाला है। इस साल शादी विवाह के लिए बेहद कम शुभ मुहूर्त है। जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आगामी लग्न में डेकोरेटर्स, कैटरिंग व्यवसाय, मैरिज हाल, पंडाल आदि से जुड़े सभी सदस्यों को राहत हैं। क्योंकि सभी की बुकिंग इस लग्न के लिए लगभग हो चुकी है। कई लोग बुकिंग लेना बंद कर दिए है। इसके साथ ही बैंड बाजा वालों को बुकिंग का बौछार है।
बारात जाने के लिए स्कार्पियों के साथ बस की भी डिमांड
अगले दो माह में विवाह के कम मुहूर्त होने के कारण वाहनों की बुकिंग में तेजी आई है। सबसे अधिक बुकिंग बिहार व बंगाल जाने के लिए हो रही है। इसके साथ दूसरे जिलें के लिए भी हो रही है। रांगाटांड़ स्थित कृष्णा यादव ने बताया कि बुकिंग के लिए तेजी से आर्डर आ रहे हैं। इर्धन की दर बढ़ने पर वाहन का किराया भी दस फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। बारात जाने के लिए ज्यादा तर लोग स्कार्पियो की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा बड़े बस की भी डिमांड है।
शादी कार्ड छपवाने के लिए दिए जा रहे एडवांस
वर-वधु पक्ष शादी के लिए आकर्षक व मनचाहे कार्ड छपवाने के लिए एडवांस के साथ फुल पेमेंट देने को तैयार है। पुराना बाजार स्थित नेपाल गुप्ता ने बताया कि इस बार सभी कार्ड आकर्षक और नए डिजाइन के मंगाए गए हैं। कई लोग प्रिंट कार्ड के साथ मोबाइल पर कार्ड के पीडीएफ भी ले रहे हैं ताकि दूर रह रहे मेहमानों को मोबाइल के द्वारा भेज कर आमंत्रित कर सके।
भुईफोड़ मंदिरों में प्रत्येक लग्न में चार व पांच जोड़ें की होगी शादियां
भुईफोड़ मंदिर पुजारी व भारत सेवाश्रम संघ के सन्यासी स्वामी प्रयागात्मानंद स्वामी ने बताया कि मंदिर में शादी के लग्न में प्रतिदिन शादियां होती है। लग्न के दिन चार-पांच जोड़ें से अधिक शादियां कराई जाती है। इसके अलावा अन्य दिनों में भी शादियां कराई जाती है। इस साल करीबन साै शादी होने की उम्मीद है।
बनारसी पंचांग के अनुसार शादी का शुभ मुहूर्त
-नवंबर: 24, 25, 26
-दिसंबर: 2,3,7,8,9, 13,14,15,16
-जनवरी : 15,17,1819,25, 26,27,30,31
-फरवरी :1, 6,7,9,10,12,13,15,16,17,18,22
-मार्च : 1,5,6,7,8,9,11,14
Edited By: Atul Singh
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post