भारतीय टीम को अब अपना सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। यह मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
भारत ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने आखिरी ग्रुप 12 स्टेज मुकाबले में जिंबाब्वे को 71 रन से मात दी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और इनफॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भारत की ओर से शानदार अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए जिंबाब्वे को 115 रन पर ऑल आउट कर दिया। सूर्यकुमार यादव इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल के फॉर्म में रहे हैं और तमाम भारतीय प्रशंसक यही दुआ कर रहे होंगे कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में भी वो अपने इस फॉर्म को जारी रखे।
इसी के साथ भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि जो शॉट्स सूर्या खेलते हैं उन्हें खेलना नामुमकिन के बराबर है।
भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी
वीरेंद्र सहवाग ने सूर्यकुमार यादव के लिए कहा कि, ‘जब भी उन्हें बड़ा शॉट खेलना होता है वो उस शॉट को शानदार तरीके से खेलते हैं भले ही गेंद काफी अच्छी हो। वो ऑफ स्टंप की गेंद को विकेटकीपर के ऊपर फाइन लेग पर छक्का जड़ सकते हैं। ऐसे शॉट्स खेलना नामुमकिन के बराबर है। ऐसे शॉट्स सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही खेल सकते हैं।
अगर यादव को कवर्स के ऊपर से छक्का जड़ना है तो वो जरूर जड़ेंगे। सूर्यकुमार यादव के लिए सब कुछ मुमकिन है।’
बता दें, भारतीय टीम को अब अपना सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। यह मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। वहीं पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। तमाम क्रिकेट प्रशंसक इन दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें, न्यूजीलैंड ने 7 अंकों के साथ अपने पूल में टॉप किया था और इसी वजह से उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड के भी 7 अंक थे लेकिन उनका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से थोड़ा खराब था इसलिए वो दूसरे स्थान पर रहे।
पूल बी में भारत ने 8 अंको के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया था वहीं पाकिस्तान छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post