हाइलाइट्स
हिमाचल प्रदेश का शहर मनाली विंटर में सैलानियों के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है.
कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉट हैं, जहां स्कीइंग, केबल कार और साइड सीइंग आदि की व्यवस्था होती हैं.
Snowfall Destinations in India : सर्दियों की शुरुआत धीरे-धीरे हो रही है. ऐसे में अगर आप स्नो फॉल देखने के शॉकीन हैं और ऐसी जगहों को एक्स्प्लोर करना चाहते हैं, जहां जाकर आप स्नो फॉल को एन्जॉय कर सकें तो यहां हम आपको भारत के उन डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं, जहां जाकर आप सौ प्रतिशत हिमपात को एन्जॉय कर सकते हैं. दरअसल, भारत में दिसम्बर, जनवरी और फरवरी, तीन ऐसे महीने हैं, जब कई हिल स्टेशन बर्फ की चादर से पूरी तरह से ढंक जाते हैं. चूकि, भारत में ये समय काफी कम समय के लिए होता है, इसलिए अगर आप यहां की जानकारी अभी से जुटाने लगें और बेहतर तरीके से प्लान बनाकर यहां पहुंचें तो बर्फबारी का मजा आप बिल्कुल ले सकते हैं. आइए जानते हैं कि भारत की किन जगहों पर आप स्नो फॉल का मजा ले सकते हैं.
भारत में इन जगहों पर होती है बर्फबारी
मनाली
हिमाचल प्रदेश का शहर मनाली विंटर में सैलानियों के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां आप अगर दिसंबर-जनवरी में जाने का प्लान बनाएं तो आप स्नो फॉल का मजा ले सकते हैं. यहां कई तरह की विंटर स्पोर्ट्स खेलने की भी व्यवस्था होती है.
मसूरी
उत्तराखंड का मसूरी भी बर्फबारी के लिए प्रचलित जगहों में से एक है. यहां दिसंबर के मध्य से लेकर फरवरी मध्य तक हिमपात की संभावना होती है. इस मौसम में यहां के मॉल रोड पर चलना यादगार अनुभव होता है.
ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग के शौकीन लोगों के लिए ‘जन्नत’ हैं ये 4 डेस्टिनेशंस
शिमला
हिमाचल प्रदेश का शिमला शहर भी विंटर में टूरिस्ट अट्रैक्शन होता है. यहां आप दिसंबर से लेकर फरवरी तक बर्फबारी का मजा ले सकते हैं.
गुलमर्ग
अगर आप स्कीइंग करना चाहते हैं तो कश्मीर स्थित गुलमर्ग ज़रूर जाएं. यहां दुनियाभर से लोग स्कीइंग करने पहुंचते हैं और बर्फबारी का आनंद उठाते हैं.
मनाली
अगर आप विंटर में ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां से खूबसूरत विंटर व्यू दिखे और चारों ओर बर्फ की चादर बिछी दिखे तो आप मनाली पहुंचे. इसके लिए आप अभी से ही ओल्ड मनाली के होटलों या होम स्टे में बुकिंग करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: फैमिली के साथ घूमने के लिए शानदार है कलिम्पोंग, 3 टूरिस्ट प्लेस कर देंगे हैरान
ऑली
उत्तराखंड स्थित ऑली एक ऐसी जगह हैं, जहां आप हिमालय की उठती गिरती श्रृंखलाओं को देख सकते हैं. बता दें कि यहां से आप भारत के दूसरी सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला नंदादेवी को भी देख सकते हैं. केबल कार का आनंद उठाने के लिए आप जोशीमठ जरूर जाएं.
इन जगहों पर भी होती है बर्फबारी
-धनोल्टी
-नारकंडा (हिमाचल)
-जुलुक (सिक्किम)
-लद्दाख (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Travel, Winter
FIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 06:38 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post