मुंबई , 09 नवंबर (हि. स.)। तकनीकी खराबी की वजह से बुधवार को मुंबई की ‘लाइफ लाइन’ मध्य और पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया है। लोकल ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं। इस रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पश्चिम रेलवे में अंधेरी और जोगेश्वरी के बीच सिग्नल सिस्टम में खराबी के कारण यह नौबत आई है। पश्चिम रेलवे की तकनीकी टीम खराबी दूर करने का प्रयास कर रही है। इस खराबी की वजह से दोनों रूट पर अप और डाउन फास्ट लोकल ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो।
मध्य रेलवे में कल्याण ओर सीएसएमटी स्टेशन के बीच तकनीकी खराबी की वजह लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित है। सुबह से गाड़ियां आधे घंटे से ज्यादा देरी से चल रही हैं। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि जल्द ही लोकल सेवा नार्मल कर ली जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/मुकुंद
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post