रिपोर्ट – जयदीप गुर्जर
रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम में एक बार फिर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि संत रामपाल के अनुयायियों द्वारा हिंदू धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. यही नहीं, कुछ लोगों द्वारा क्षेत्र में पुस्तकें बांटी जा रही हैं, जिसमें हिंदू धर्म और मूर्ति पूजा पर सवाल उठाए गए हैं.
यह मामला रतलाम जिला मुख्यालय के सैलाना नगर का है, जहां अखिल भारतीय पुजारी संघ क्षेत्र और अन्य हिंदू संगठनों ने संयुक्त रूप से एसडीएम को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र के कुछ लोग हिंदू धर्म ग्रंथों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. ये लोग घरों में लगी हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरों को भी हटाने के लिए दबाव बना रहे है. यह सभी लोग संत रामपाल के अनुयायी बताए जा रहे हैं. यही नहीं, इन लोगों के द्वारा हिंदू धर्म के तीज पर्व आदि पर कटाक्ष करने के साथ पुस्तकों के माध्यम से दुष्प्रचार किया जा रहा है. इससे हिंदू धर्म की भावनाएं लगातार आहत हो रही हैं. यही नहीं, इस ज्ञापन में कुछ लोगों के नाम भी दिए गए हैं और सभी पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है.
रतलाम एसडीएम मनीष जैन ने कही ये बात
इस मामले को लेकर एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला संज्ञान में लिया गया है. इस मामले में पुलिस द्वारा तीन लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है, जिनमें गोविंद पिता हुकमचंद कुशवाह, विजय पिता शांतिलाल सिसोदिया और रवि पिता राजेंद्र परिहार शामिल हैं. इस प्रकार के प्रकाशनों पर भी रोक लगे इसके लिए आगे पत्र भेजा जाएगा.
बता दें कि गीता तेरा ज्ञान अमृत, जीने की राह आदि ऐसी पुस्तकें है जिनमें हिन्दू देवी देवताओं को लेकर कई विवादित लेख हैं. यही नहीं, इन पुस्तकों पर पूर्व में भी कई वाद विवाद हो चुके हैं. संत रामपाल के अनुयायी इन्हीं पुस्तकों को लोगों के बीच बांट रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hinduism, Mp news, Ratlam news
FIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 13:56 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post