- Hindi News
- Local
- Himachal
- Shimla
- Preparations For G20 Summit In Himachal; Language And Culture Department Prepared A List Of Cultural And Traditional Gifts
शिमला2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देश में G-20 सम्मेलन को लेकर हिमाचल में जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गई है। बता दे कि भाषा एवं संस्कृति विभाग अभी से इसकी तैयारियों में जुट गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 शिखर सम्मेलन में हिमाचल की कला और संस्कृति को प्रमोट करेंगे। अगले साल जून में हिमाचल में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 देशों से जुटने वाले प्रतिनिधियों को किन्नौरी शॉल, कुल्लवी टोपी, चंबा का रुमाल, शिमला के लाल चावल, कांगड़ा की चाय और पेंटिंग भेंट करेंगे। इस सम्मेलन के जरिए प्रधानमंत्री हिमाचल की लोक और संस्कृति विश्व के मंच पर एक नई पहचान दिलाएंगे।
दिसंबर से शुरू होने वाला G-20 शिखर
अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन में हिमाचल की लोक संस्कृति को प्रमोट करने के लिए विभाग यहां के पारंपरिक वस्तुओं को गिफ्ट तैयार करने में जुट गया है। इसमें और क्या बेहतर अतिथियों को दिया जा सकता है इसका वर्क प्लान तैयार किया जा रहा है। गिफ्ट के तौर पर दिए जाने वाले इन वस्तुओं की अभी विभाग ने पहली सूची तैयार की है।
विश्व की अधिकांश अर्थव्यवस्था को संभालने वाले जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी का मौका हिमाचल को भी मिल रहा है। भारत में दिसंबर से शुरू होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत जून में हिमाचल प्रदेश का दौरा है। सबसे बड़ी बात कि इस सम्मेलन में वैश्विक अर्थ एवं वाणिज्य संबंधी वार्ता तो होगी ही पहाड़ों की सांस्कृतिक एवं पारंपरिकता को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए प्रदेश में तैयारियां शुरू हो गई हैं।
G-20 सम्मेलन में हिमाचली आर्ट एवं क्राफ्ट विशेष
G-20 शिखर सम्मेलन के जरिए हिमाचल अपनी लोक संस्कृति के प्रचार और प्रसार की तैयारी में जुट गया है। सम्मेलन में आने वाले 20 देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग अतिथियों को शहद, चंबा रुमाल, कांगड़ा चाय, किन्नौरी शॉल,शिमला के लाल चावल उपहार स्वरूप भेंट करेगा। विभाग के निदेशक पंकज ललित ने बताया कि अतिथियों को गिफ्ट के तौर पर दिए जाने वाले ऐसे भी सामान की लिस्ट तैयार कर दी है जो सम्मेलन में जुटने वाले अतिथियों को दिए जाएंगे।
चंबा थाल, चंबा रूमाल, चंबा चुख, शिमला के लाल चावल, किन्नौरी शॉल और टोपी।
विभाग ने इन सामानों की लिस्ट की तैयारी
G-20 शिखर सम्मेलन में हिमाचल आने वाले अतिथियों को जो उपहार दिया जाना है उसमें हर जिले की पारंपरिक वस्तुओं को शामिल किया गया है। शिमला जिला के लाल चावल और चूली का तेल , किन्नौरी शॉल और टोपी, कुल्लू की भी शॉल और टोपी और मेटल क्राफ्ट , कांगड़ा की पेंटिंग, चाय और वुडक्राफ्ट, चंबा का रुमाल, शहद, जरिस, चुख और थाल, सिरमौर का मेटल क्राफ्ट ऐसी करीब 20 वस्तुओं की लिस्ट तैयार की गई है जिन्हें गिफ्ट पैक में तैयार करके यहां आने वाले अतिथियों को उपहार के तौर पर दी जाएगी। इसके अलावा डांगरू, नरसिंघा मेटल क्राफ्ट के उपहार की लिस्ट में शामिल है।
यहां आने वाले अतिथियों के आधार पर तैयार होंगे गिफ्टस
शिखर सम्मेलन में जुटने वाले अतिथियों की संख्या के आधार पर विभाग अपना उपहार तैयार करेगा। गिफ्टस में वस्तुओं की कितनी मात्रा रखी जाती है, कितनी संख्या में गिफ्ट तैयार करने हैं यह सब विभाग कन्फर्मेशन मिलने के बाद फाइनल करेगा फिलहाल विभाग अतिथियों को क्या गिफ्ट देना है इसकी तैयारियों में जुटा है।
लोक नृत्यों से भी किया जाएगा मनोरंजन
शिखर सम्मेलन में जुटने वाले अतिथियों के मनोरंजन के लिए भी अलग से इंतजाम किया जाएगा। यहां के पारंपरिक लोक नृत्य के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया जाएगा। हर जिलों के प्रसिद्ध लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा। विभाग इसकी तैयारियों में भी जुट गया है।
किन्नौरी नृत्य।
G-20 में ये देश हैं शामिल
G-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
G-20 की यह है ताकत
G-20 विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों और यूरोपीय संघ को साथ लाता है। इसके सदस्य देशों को विश्व की कुल GDP में 80 फीसदी योगदान है, जबकि विश्व व्यापार में इनका 75 फीसदी और विश्व की कुल आबादी में 60 फीसदी हिस्सेदारी है।
G-20 सम्मेलन में भाग इंडोनेशिया जा रहे हैं प्रधानमंत्री
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह इंडोनेशिया जा रहे हैं। भारत इस बार G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा और हर राज्यों को इसकी मेजबानी करने का मौका मिलेगा। इस सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगो, थीम और वेबसाइट भी लांच कर दी है ।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post