मंदसौर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिले में दाे माह के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी अाई है। 17 सितंबर से शुरू हुए सीएम जनसेवा अभियान के दौरान जिला प्रदेश में 11वें स्थान पर था। अब तक 77 फीसदी लक्ष्य पूरा होने के साथ जिला छठे स्थान पर अा गया है। लक्ष्य को पूरा करने में अभी 2 लाख कार्ड बाकी हैं। हालांकि 5 दिन से पोर्टल बंद होने, आधार कार्ड और समग्र आईडी में नाम समान नहीं होने व सर्वर डाउन के चलते कार्ड बनाने में अड़चन पैदा हो रही है। जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को बेहतर व मुफ्त इलाज मिले, इसके लिए सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाकर योजना का लाभ दिया जाता है।
सीएम जनसेवा अभियान के अंतर्गत जिले में शिविर संचालित कर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जिले में 8 लाख 81 हजार 450 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। अब तक 6 लाख 81 हजार 449 कार्ड बना दिए हैं। इसमें से 9 हजार 814 आयुष्मान कार्ड जांच में अयोग्य मिलने पर बंद किए। अभी फिलहाल 2 लाख आयुष्मान कार्ड बनाना बाकी हैं लेकिन तकनीकी सहित अन्य परेशानी के कारण विभाग के सामने अड़चन पैदा हो रही है।
वर्तमान में सर्वर डाउन हाेने से दिक्कत, गति नहीं मिल रही
जिला स्तरीय समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री राजवर्द्धनसिंह दत्तीगांव ने अभियान की समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड में और बेहतर करने को कहा था। इसके बाद टीम इस कार्य में जुटी लेकिन 5 दिन से पोर्टल में तकनीकी दिक्कत अा रही है। मंगलवार को पोर्टल खुला लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते पूर्व के अनुसार तेज गति से कार्ड नहीं बन पा रहे हैं।
5 दिन के दौरान 10 हजार से अधिक कार्ड के काम अटके
पिछले 5 दिनों से आधार का पोर्टल बंद है, इसके कारण करीब जिले में 10 हजार लोगों के कार्ड नहीं बन पाए हैं। हालांकि पोर्टल मंगलवार से शुरू हो गया है लेकिन अधिक लोड होने के चलते पोर्टल काम ही नहीं कर पा रहा है। विभाग का कहना है कि कर्मचारी कार्य में जुटे हुए हैं। जल्द ही लक्ष्य काे पूरा कर लिया जाएगा।
जिले में अब तक 77 फीसदी लोगों के कार्ड बन चुके, बाकी भी जल्द बनेंगे
आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में जिला प्रदेश में छठे नंबर पर है। पहले स्थान पर इंदौर, दूसरे स्थान पर शाजापुर, तीसरे पर होशंगाबाद, चौथे पर रतलाम व पांचवें पर नरसिंहपुर जिला है। जिले में अब तक 77 फीसदी लोगों के कार्ड बन चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल नकुम ने बताया कि बाकी 33 फीसदी काम भी जल्द ही पूरे करने के प्रयास हैं।
अपडेट होने में 24 घंटे या इससे अधिक का समय लग रहा
जानकारी के अनुसार टीम को कार्ड बनाते समय आधार कार्ड व समग्र आईडी में नाम समान नहीं मिलने पर भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उदाहरण के तौर पर आधार कार्ड में राजू है तो समग्र आईडी में राजू जी लिखा है। इसी समस्या के चलते कार्ड में परेशानी अा रही है। हालांकि नपा, नगर परिषद व ग्राम पंचायत के कर्मचारी इनमें सुधार भी कर रहे लेकिन अपडेट में 24 घंटे या इससे अधिक का समय लग रहा है। इसमें परेशानी की बात यह भी है कि समग्र पोर्टल में भी दिक्कत होने से घंटेभर में महज 2 लोगों की समग्र आईडी में सुधार हो पाया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post