- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- There Is No Dearth Of Sports Talent In The District, Just The Player Should Get The Right Guidance.
भिंडएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शहर के ऐतिहासिक गौरी सरोवर के किनारे मौजूद बोट क्लब परिसर में वाटर स्पोर्ट्स रोइंग को लेकर कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश खेल व कल्याण विभाग भोपाल द्वारा किया गया। इस दौरान खेल अकादमी भोपाल के अधिकारियों ने वाटर स्पोर्ट्स रोइंग गेम से जुड़ी जानकारियों से खिलाड़ियों को अवगत कराया, वहीं उन्होंने रोइंग गेम के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन भी किया। कार्यक्रम के दौरान भोपाल के ध्यानचंद अवार्ड विजेता कोच राजेंद्र सिंह ने कहा कि मप्र में भोपाल के बाद वाटर स्पोर्ट्स के लिए भिंड अच्छी जगह है।
यहां के खिलाड़ी वाटर स्पोर्ट्स में देश-विदेश में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। भिंड जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां के खिलाड़ियों को सही समय पर और सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है। भिंड के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। इसलिए भिंड के खिलाड़ियों को खेलों के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त हो सकती है, ऐसा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक भी मान रहे हैं।
15 खिलाड़ियों का हुआ चयन
खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल से आए अधिकारियों के द्वारा चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों की लंबाई, शारीरिक भार, हाथ और पैरों के आकार के साथ शारीरिक,लचीलापन और कुशलता की बारीकी से जांच की गई। जिसके बाद उन्होंने 15 खिलाड़ियों का चयन वाटर स्पोर्ट्स रोइंग के लिए किया। चयनित हुए खिलाड़ियों के दो अन्य(शारीरिक दक्षता और स्किल) टेस्ट खेल अकादमी भोपाल में होंगे। इन दो टेस्ट में पास होने के बाद खिलाड़ियों को अकादमी द्वारा एशियन और ओलंपिक खेलों के लिए तैयार किया जाएगा। इस मौके पर भगवान सिंह, जितेंद्र शर्मा, खेल विभाग से रामबाबू कुशवाह, संजय, पंकज,योगिता यादव, बृजबाला यादव, साधना तोमर, नीरज बघेल, अनिल श्रीवास, शिवप्रताप सिंह, राहुल यादव, गगन शर्मा, जयदीप कुशवाह, प्रवेंद्र शर्मा, गजेंद्र कुशवाहा, राजवीर भदौरिया, राधेश्याम यादव, निश्चल यादव आदि मौजूद रहे।
पहलवानों ने जीता गोल्ड और सिल्वर
शिवपुरी जिले के पिछोर में 6 से 8 नवंबर तक आयोजित हुई राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के पहलवानों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में भिंड के पहलवानों ने 8 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता। पहलवानों के कोच सुमेर सिंह ने बताया कि पहलवान कुलदीप शर्मा ने 53 किग्रा, रघु तोमर ने 46 किग्रा, सुभाष लोधी 65 किग्रा, शिवनारायण बघेल 70 किग्रा, मंजेश राठौर 85 किग्रा, शिवप्रताप सिंह सिकरवार 65 किग्रा, मोहित भदौरिया 80 किग्रा और अमित यादव ने 77 किग्रा में गोल्ड मेडल जीते। वहीं 66 किग्रा वर्ग में जिले के पहलवान लालू सिंह यादव ने सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। बता दें कि प्रतियोगिता में ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, खंडवा, जबलपुर, सीहोर, भोपाल, दतिया सहित अन्य जिलों के पहलवानों ने भाग लिया था।
खेलों में छिपी उज्जवल भविष्य की संभावनाएं
जिला खेल अधिकारी कमांडेंट.शैलेंद्र भारती ने कहा कि खेल विकास की अपार संभावनाओं से भरे हुए हैं। यह शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं। खेलों की राह उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाती है। भिंड में वाटर स्पोर्ट्स गेम के लिए गौरी सरोवर एक अच्छा माध्यम है। यहां से कई बेहतरीन खिलाड़ी भी निकल रहे है, जो देश विदेश में भिंड का नाम रोशन कर रहे हैं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post