भारतीय टीम का ये युवा गेंदबाज अपने करियर में चोटों से ज्यादा परेशान रहा है. इस गेंदबाज ने मैदान पर समय बिताने से ज्यादा समय मैदान के बाहर बिताया है.
दीपक चाहर ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में पहली हैट्रिक ली थी. (BCCI)
हैट्रिक लेना किसी भी गेंदबाज के लिए खास पल होता है. कई बार हैट्रिक लेना ऐतिहासिक बन जाता है जैसा हरभजन सिंह की हैट्रिक रही थी जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ली थी. वह टेस्ट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे. इस समय ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टी20 विश्व कप खेला जा रहा है. क्या आपको पता है कि क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में भारत के लिए पहली हैट्रिक किसने और कब ली थी. ऑन दिस डे में आज बात उसी की.
युवा गेंदबाज दीपक चाहर ने आज की हे दिन यानी 10 नवंबर को 2019 में भारत के लिए पुरुष टी20 इंटरनेशनल में पहली हैट्रिक ली थी. ये हैट्रिक उन्होंने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ ली थी और टीम को जीत दिलाई थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 174 रन बनाए थे. इसके बाद भारत को बांग्लादेश ने 144 रनों पर ढेर कर दिया था और 30 रनों से मैच जीत लिया था.
दो रिकॉर्ड किए थे अपने नाम
भारत की जीत में निश्चित तौर पर चाहर की बेहतरीन गेंदबाजी का योगदान रहा था. उन्होंने इस मैच में जो प्रदर्शन किया था उससे एक नहीं बल्कि दो-दो विकेट अपने नाम किए थे. पहला तो यही था कि वह टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने थे. चाहर ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर शफिउल इस्लाम का विकेट लिया. इसके बाद वह 20वां ओवर लेकर आए और पहली गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान और फिर दूसरी गेंद पर अमिनुल इस्लाम के विकेट ले अपनी हैट्रिक पूरी की.
इस मैच में चाहर ने 3.2 ओवरों में सात रन देकर छह विकेट लिए. ये पुरुष टी20 में किसी भी गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं.
ऐसा रहा था मैच
भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और उसकी तरफ से केएल राहुल, श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाया था. अय्यर ने 33 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली थी. राहुल ने 35 गेंदों का सामना कर सात चौकों की मदद से 52 रन बनाए थे. मनीष पांडे ने आखिरी में 13 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली थी. बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नइम ने 48 गेंदों का सामना कर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 81 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज नहीं चल सका. चाहर के अलावा भारत के लिए शिवम दुबे ने तीन सफलताएं अर्जित कीं. युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिला.
टी20 विश्व कप नहीं खेल पाए चाहर
दीपक चाहर को टी20 विश्व कप-2022 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था लेकिन उन्हें स्टैंड बाय में रखा गया था. जसप्रीत बुमराह जब चोटिल हुए तो दीपक के मुख्य टीम में जाने की संभावना बनने लगी थी लेकिन हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में वह चोटिल हो गए और फिर टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post