भोपाल, जेएनएन। MP News: भारत की अर्थव्यवस्था (GDP) में मध्य प्रदेश का योगदान 2026 तक 550 बिलियन डालर तक होगा, क्योंकि तब तक देश के पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद है। यह बात गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मुंबई में उद्योगपतियों से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी) इस वर्ष 19.67 प्रतिशत की दर से भी बढ़ रहा है और तेज गति से निवेश को आकर्षित कर रहा है।
मप्र में निवेश का आग्रह
शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत को पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है। यह तभी हासिल होगा, जब राज्य अपना हिस्सा बढ़ाएंगे। 2026 तक देश की अर्थव्यवस्था में 550 बिलियन डालर के योगदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमने एक रोड मैप बनाया है, निवेशकों को आकर्षित करना इसका हिस्सा है। उद्योग मंडल सीआइआइ द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने निवेशकों से मध्य प्रदेश में निवेश करने का भी आग्रह किया।
उज्जैन के महाकाल महालोक से प्रदेश में शुरू होंगी 5जी सेवाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुंबई में रिलायंस जियो के पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बताया कि उज्जैन में श्री महाकाल महालोक से इसी माह 5जी टेलीकाम सेवाएं शुरू होंगी। इंदौर और भोपाल के अलावा अन्य धार्मिक आध्यात्मिक महत्व के स्थानों पर भी 5जी सेवाएं प्रारंभ करने की तैयारी है। छतरपुर जिले के विश्व धरोहर स्थल खजुराहो और जबलपुर के निकट पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में भी 5जी सर्विस के फ्री वाई-फाई जोन स्थापित किए जाएंगे।
रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी
शिवराज ने कहा कि मुंबई में निवेशकों से हुई चर्चा से प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिए इन्वेस्टर्स में जबरदस्त उत्साह है। वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी आ रहे हैं। उन्होंने निवेश के प्रति जो प्रतिबद्धता जताई उसे देखते हुए तय है कि रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ेंः महाकाल मंदिर के गर्भगृह में सशुल्क दर्शनार्थियों की संख्या की गई सीमित, ऐसी होगी नई व्यवस्था
Edited By: Sachin Kumar Mishra
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post