तेलंगाना उच्च न्यायालय ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी से निलंबित विधायक टी राजा सिंह को बड़ी राहत दी है. वहीं, कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद विधायक राजा सिंह को कुछ शर्तो के साथ रिहाई का आदेश दिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि विधायक टी राजा सिंह को रैलिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने की शर्ते पर रिहा करने का आदेश दिया है बात दें कि राजा सिंह अब वीडियो भी शेयर नही कर सकते है. तेलंगाना उच्च न्यायालय के वकील करूणा सागर ने यह जानकारी दी है.
धर्म की जीत हुई है- टी राजा सिंह
वहीं, तेलंगाना उच्च न्यायालय की ओर से रिहाई के आदेश के तुरंत बाद टी राजा सिंह के अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया, ‘धर्म की जीत हुई है. एक बार पुनः आपकी सेवा में उपस्थित हो गया हूं. जय श्री राम.’
टी राजा सिंह के खिलाफ कुल 101 मामला हैं दर्ज
बता दें कि राजा सिंह 25 अगस्त से ही चेरलापल्ली सेंट्रल जेल में बंद थे. वहीं, विधायक के ऊपर प्रिवेंशन डिटेंशन ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि विधायक राजा सिंह के खिलाफ कुल 101 मामला दर्ज हैं.
धर्म की विजय हुई।
एक बार पुनः आपकी सेवा में उपस्थित होगया हु।
जय श्री राम 🚩 pic.twitter.com/UM2LcpxuMu
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) November 9, 2022
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post