सोनीपत, जागरण संवाददाता। शातिर बदमाशों पर लगाम लगाने की कवायद के बीच सोनीपत एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने सूचना के आधार पर जाल बिछाकर 50 हजार और 5 हजार के इनामी बदमाश नीरज उर्फ चौटाला को साथियों सहित गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने नीरज से 3 अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं, जिसमें 2 हथियार 32 बोर के और 1 हथियार 315 बोर का और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। बता दें कि गन्नौर फ्लाईओवर से कुल 4 आरोपित गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें सबसे बड़ा नाम नीरज उर्फ चौटाला का है।
जागरण संवाददाता ने सोनीपत एसटीएफ से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि आरोपित इनामी बदमाश नीरज उर्फ चौटाला गांव कामी का रहने वाला है। वहीं, आरोपित योगेश उर्फ कृष्ण गांव राठधाना का निवासी है। इन दोनों के अलावा एक अन्य गिरफ्तार आरोपित रवि राठधाना और राहुल गांव नाहरी के रहने वाले हैं।
8 साल से फरार चल रहा था नीरज
मिली जानकारी के मुताबिक, नीरज उर्फ चौटाला पिछले 8 साल लगातार वारदात अंजाम दे रहा था। इसके साथ-साथ नीरज वर्ष 2018 से लगातार फरार चल रहा था। बता दें कि आरोपित नीरज पर 2 हत्या के मामले पानीपत और चरखी दादरी जबकि फिरौती, लूट और अवैध हथियार रखने के कई मुकदमे चल रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपित नीरज पर कुल 7 मामले दर्ज हैं।
2019 में प्रॉपर्टी डीलर से मांगी थी 5 लाख की फिरौती
सोनीपत पुलिस के मुताबिक, आरोपित नीरज ने 2018 में चरखी दादरी में लड़के की हत्या की थी। 2 लोगों को को गोली मारी थी और इनमें से एक बच गया था। यह भी पता चला है आरोपित नीरज ने वर्ष 2019 में प्रॉपर्टी डीलर राजेश (गांव देहरा सम्भालखा) से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
प्रॉपर्टी डीलर राजेश को लड़ना था जिला परिषद चुनाव
बता दें कि वर्ष 2019 में पानीपत में नीरज उर्फ चौटाला ने नितिन को गोली मारी थी। इसके बाद नीरज ने पानीपत, रोहतक, झज्जर और चरखी दादरी में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया।
Edited By: JP Yadav
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post