By: Inextlive | Updated Date: Thu, 10 Nov 2022 00:21:46 (IST)
मेले में हर वर्ग के लोगों के मनोरंजन के साथ आवश्यकता के सामानों की हो रही है बिक्री
पटना (ब्यूरो)। बिहार के सारण जिले में मशहूर सोनपुर मेले की शुरूआत हो चुकी है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोनपुर मेले का उद्घाटन किया। दो साल बाद इस बार सोनपुर मेला लग रहा है। मेले की धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक महत्ता को देखते हुए इसे पर्यटन और दुनिया के मानचित्र पर लाने के लिए प्रसार-प्रसार कराया जा रहा है। मेले में आने वाले देसी- विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए इस बार भी कई इवेंट करवाए जा रहे हैं। उनके ठहरने के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस भव्य और आकर्षक स्विस कॉटेज का निमार्ण कराया गया है। सोनपुर मेला अपने समृद्ध अतीत से लेकर वर्तमान तक का मेले में आने वाले लोगों को दर्शन करा रहा है। मेले में हर वर्ग के लोगों के मनोरंजन के साथ आवश्यकता के सामान उपलब्ध हैं। मेला में आने वाले लोग यहां मनोरंजन के साथ ही अपने आवश्यकता के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं मेले में एक जगह लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी सहज उपलब्ध हो रही है। सरकार के तमाम विभागों की ओर से मेले में प्रदर्शनी स्टाल लगाकर लोगों को जानकारियां उपलब्ध कराते हुए यह बताया जा रहा है कि योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं। विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के साथ ही मेले में देश-विदेश की नामी-गिरामी कंपनियां भी अपने उत्पादों के साथ पहुंची हैं। वहीं पुलिस विभाग की ओर से भी मेले में स्टॉल लगाया गया है। यहां पर लोगों की सुरक्षा की जानकारियों के साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कैसे आज समाज में हो रहे फ्राड से बचें।
मुंबई व दिल्ली के मीना बाजार में हर सामान एक दाम में
सोनपुर मेला में मुंबई, दिल्ली एवं कोलकाता का मीना बाजार लगा है। यहां हर सामान की कीमत 10 से 20 रुपच्े। बच्चों के खिलौने से लेकर घर के उपयोग में आने सामान एवं श्रृंगार के सामान बिक रहे हैं। यहां लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। यह बाजार खासकर महिलाओं च्वं बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
बड़ी संख्या में यूपी एवं कश्मीर के कारोबारी पहुंचे मेले में
सोनपुर मेले में उत्तर प्रदेश, कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमांचल प्रदेश समेत कई प्रदेशों के कारोबारी पहुंचे हैं। इन प्रदेशों के अधिकांश कारोबारी ऊलेन कपड़ा, कंबल एवं अन्य कपड़े लेकर पहुंचे हैं। मेला घूमने आने वाले लोग यहां से ऊलेन कपड़ों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। लोगों को हर वर्ष मेले का इंतजार रहता है और लोग खरीदारी करते हैं। हर वर्ष यहां करोड़ों रुपये के कपड़ों का कारोबार होता है। नखास से ड्रोलिया चौक एवं हरिहरनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर बड़ी संख्या में कपड़ों की दुकानें सजी हैं।
गुड़ की जलेबी से लेकर एक से बढ़कर एक लाजवाब व्यंजन
सोनपुर मेले में आने वाले लोगों के लिए एक से बढ़कर एक लाजवाब व्यंजन की दुकानें सजीं हैं। ग्रामीण एवं शहरी परिवेश में लगने वाले वाले इस मेले में आने वाले लोग हर तरह के व्यंजन का स्वाद चख रहे हैं। गुड़ की जलेबी लोगों को काफी भा रही है। अन्य दिनों में यह जलेबी लोगों को नहीं मिल पाती। अन्य व्यंजनों की भी दुकानें सजी हैं। खाना में लिट्टी-चोखा लोगों को काफी भा रहा है। रेलग्राम परिसर में रेस्तरां अभी नहीं खुला है, जल्द ही खुल जाने की उम्मीद है। तैयारी चल रही है। आंवले का मुरब्बा भी लोगों को काफी भा रहा है। सोनपापड़ी एवं नमकीन की भी कई वेरायटी दुकानों में सजीं हैं।
लाठी से लेकर तलवार तक की मेले में हो रही बिक्री
सोनपुर मेला के नखास चौक से चिडिय़ा बाजार को जाने वाले मार्ग पर लाठी से लेकर तलवार एवं अन्य सामान की बड़ी संख्या में दुकानें सजी हैं। हर बार की तरह इस बार भी लोग लाठी एवं तलवार की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। लाठी की जमकर बिक्री हो रही है जबकि तलवार दो सौ लेकर पांच सौ रुपये तक की बिक रही है। बड़ी संख्या में लोग लाठी एवं तलवार मेले से खरीदकर ले जा रहे हैं।
मेले में हर उम्र के लोगों के मनोरंजन की व्यवस्था
सोनपुर मेले में हर उम्र के लोगों के लिए मनोरंजन की खास व्यवस्था हर बार की तरह च्स बार भी है। बच्चों के लिए कई तरह के झूले लगे हैं तो वहीं बड़ों के लिए भी झूले हैं। मेले में इस बार पांच थियेटर लग रहे हैं। हालांकि तीन को ही लाइसेंस दिए जाने की जानकारी प्रशासनिक स्तर पर दी गई है। बुधवार की शाम तक किसी भी थिएटर को लाइसेंस नहीं मिल सका था। इसके चालू होने में एक-दो दिन का और वक्त लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post