Publish Date: | Sat, 12 Nov 2022 12:31 AM (IST)
मुंगेली(नईदुनिया न्यूज)। मुंगेली विकासखंड अंतर्गत ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में संपन्न् हुआ। इसमें दो हजार 700 से अधिक खिलाड़ी गुल्लीडंडा, खो-खो, कबड्डी सहित विभिन्न् खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए। अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया गया। साथ में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया।
ये प्रतिभागी अब जिला स्तर पर आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में प्रदर्शन करेंगे। समापन समारोह में जिपं अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप राज्य शासन द्वारा प्रदेश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के इसी सोच के अनुरूप छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का ग्राम पंचायत स्तर और जोन स्तर पर आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिपं उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक दुर्गा बघेल,पवन कुमार पांडेय, प्रीति पवार,निरंजन साहू अन्य उपस्थित रहे।
प्रतिभाएं आई सामने : चौहान
तेंदूभाठा। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल से प्रतिभाएं सामने आई है। इससे उनका सम्मान किया जा सका है। अभी तक परंपरागत खेल उपेक्षित ही था। उक्त बातें छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कोटा ब्लाक स्तर में सक्ति क्लब तेंदूभाठा की टीम को संबोधित करते हुए जिपं अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने कही। 13 जोन की 104 पंचायतों को हराकर ब्लाक स्तर में 2 प्रतियोगिता में दर्ज की है। इसमें 100 मीटर दौड, 40 पुरुष वर्ग में भंडारी बाबू कंवर, कबड्डी 18-40 महिला वर्ग में तुलसी पैकरा कप्तान,सुरीता भानु,अनुप्रिया पैकरा,अमृता पैकरा,ज्योति राज, राजनदनी यादव,दुर्गेशनंदनी यादव,दुर्गेश्वरी पैकरा,दिव्या साहू,पूनम साहू,रिंकी पैकरा,सीमा पैकरा रही। कार्यक्रम में अटल श्रीवास्तव,संदीप शुक्ला अन्य सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता टीम और खिलाड़ी को प्रमाण पत्र शील्ड ,पुरस्कार देकर सम्मानित किए।
Posted By: Yogeshwar Sharma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post