हाइलाइट्स
इलायची के उपाय से विवाह में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
बिगड़े कार्य सुधारने के लिए इलायची के उपाय करें.
Ilaychi Ke Upay: पूजा-पाठ के अलावा चाय और मिठाइयों का स्वाद बढ़ाने और एक अलग महक के लिए हम सभी छोटी इलायची का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि ये छोटी सी दिखने वाली इलायची आपके सोये भाग्य को जगाने का काम भी कर सकती है. ज्योतिष शास्त्र में इलायची के कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. जिनको करने से व्यक्ति अपने कार्य क्षेत्र में सफलता पा सकता है.
इसके अलावा जीवन में आने वाली कई प्रकार की समस्याओं से छुटकारा और आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर सकता है. आज हमें ज्योतिषी और पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं छोटी सी इलायची से जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में.
इलायची के ये उपाय हैं फायदेमंद
– धन लाभ के लिए
कई लोग बहुत मेहनत करने के बाद धन तो कमा लेते हैं लेकिन ये धन ज्यादा समय तक उनके पास रुक नहीं पाता. ऐसे में छोटी इलायची का उपाय आपकी इस समस्या का निवारण कर सकता है. इसके लिए आप 5 छोटी इलायची लेकर अपने पर्स में रख लें. ऐसा करने से आय में तो बढ़ोत्तरी होगी साथ ही फिजूल खर्च होना भी बंद हो जाएगा.
यह भी पढ़ें – बहुत शक्तिशाली हैं सूर्य देव के ये 12 मंत्र, जपते ही पूरी होती है हर इच्छा
-कार्य में सफलता पाने के लिए
अगर आपके पुराने कार्य अटक गए हों या किसी कारण पूरे नहीं हो पा रहे हों तो ऐसे में कार्य की सफलता के लिए आप प्रतिदिन रात में सोते समय एक छोटी इलायची को साफ कपड़े में बांधकर तकिये के नीचे रख लें और दूसरे दिन किसी बहरी व्यक्ति को यह खाने के लिए दें. ऐसा करने से आपके रुके कार्य पूर्ण होंगे और कार्य में सफलता भी मिलेगी.
-बिगड़े कार्य सुधारने के लिए
अक्सर कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि वे जो भी काम हाथ में लेते हैं. वह किसी न किसी कारण से बिगड़ ही जाते हैं. ऐसे में छोटी इलायची आपके बहुत काम आ सकती है. इसके लिए आप जब भी किसी कार्य से घर से बाहर निकलें अपनी मुट्ठी में 3 छोटी इलायची लें और श्री श्री बोलकर इसे खा लें. जब भी घर से बहार निकलें, ऐसा करने से आप जिस काम के लिए जा रहे हैं वह अवश्य पूरा होगा.
यह भी पढ़ें – इस नियम से लगाएं दीपक, आपकी मनोकामना होगी पूरी
-विवाह में आ रही समस्याओं के लिए
अगर किसी कारण से विवाह में लगातार अड़चनें आ रही हों, या विवाह की तारीख लगातार आगे बढ़ रही हो. तो ऐसे में किसी भी महीने की शुक्ल पक्ष के गुरूवार के दिन महिलाएं और शुक्रवार के दिन पुरुष शाम के समय किसी मंदिर में जाकर दो इलायची और पांच प्रकार की मिठाइयों के साथ घी का दीपक जला दें, और इसे बहते जल में बहा दें. ऐसा करने से विवाह में आ रही समस्याएं दूर होंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 01:28 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post