नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें सबसे बड़ा योगदान हार्दिक पंड्या का रहा जिन्होंने 33 गेंदों पर 63 रन बनाए. 10 ओवरों की समाप्ति पर भारत का स्कोर केवल 62 रन था. भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि कि विराट कोहली इंग्लैंड के स्पिनरों के विरुद्ध अधिक आक्रामक हो सकते थे. उन्होंने साथ ही कहा कि भारत को कुछ ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत है जो कुछ ओवर डाल सकें.
सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने पांच गेंदों पर पांच और रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाए. विराट कोहली को अर्धशतक बनाने में 40 गेंदें लगी, तो वहीं इस विश्व कप में टीम के संकटमोचक रहे सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर आउट हुए. इन चार बल्लेबाजों ने 83 गेंदों पर केवल 10 चौके और दो छक्के लगाए.
इंडिया की हार पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उठाए सवाल: बोले- पुरानी शैली का क्रिकेट खेल रहा भारत
कुंबले ने कहा, ‘आदिल रशीद को पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए. वह गेंद को घुमा रहे थे और खेलना इतना आसान नहीं था. मार्क वुड की अनुपस्थिति में इंग्लैंड ने उम्मीद की होगी कि कोई और अपना हाथ खड़ा करेगा और इसमें लियम लिविंगस्टन के इतने ओवर डालने की उम्मीद कम ही रही होगी.’
उन्होंने आगे कहा, ‘इस दौर में आप विराट जैसे किसी से उम्मीद की होगी कि वह हावी होंगे. क्रीज पर रहने तक केवल सूर्या ने ऐसा किया, हार्दिक ने भी आकर अपना समय लिया. जब दो स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे तब मुझे कुछ और बाउंड्री की या लिविंगस्टन पर अधिक दबाव बनाते देखने की उम्मीद थी.’ बल्ले के साथ रोहित का संघर्ष इस मैच में भी बरकरार रहा. पारी में चार चौके जड़ने के बावजूद उनका कुल स्ट्राइक रेट 100 से कम था.
भारत की हार के लिए धीमी बल्लेबाजी को दोषी ठहराया जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा जिम्मेदार ने 28 गेंद में 27 रन बनाये. पहले दस ओवर में सिर्फ 62 रन बने. सेमीफाइनल में 42 डॉट गेंद यानी सात ओवर में रन नहीं बनना साबित करता है कि टीम किस कदर दबाव में थी. हार्दिक ने अगर क्रिस जोर्डन और सैम कुरेन को छक्के नहीं लगाये होते, तो भारत का स्कोर 150 रन भी नहीं होता. अर्धशतक बनाने के बावजूद कोहली तेजी से रन (40 गेंद में 50 रन) नहीं बना सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anil Kumble, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 06:37 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post