बस्ती, जागरण संवाददाता। सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता को लेकर शुक्रवार को रुधौली ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ सुनील कुमार कौशल की अध्यक्षता में बैठक हुई। ब्लाक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। बीडीओ ने बताया कि ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 21 नवम्बर से 30 नवंबर तक निश्शुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा सकता। विजेता खिलाडि़यों को जिले स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।
ब्लाक स्तर के इंटर कालेज व डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य को सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है। एआरपी अशोक कुमार मिश्र , मनोज ठाकुर, एडीओ पंचायत शैलेंद्र मणि त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता की ब्लाक स्तर पर सफलता के लिए ब्लाक सभागार साऊंघाट में ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। 30 सदस्यों की टीम बनाई गई हैं।
महाकुंभ के संयोजक विद्यामणि सिंह, सह-संयोजक दीनबंन्धु महाविद्यालय तेनुआ के प्रबंधक रविशंकर चौधरी, विल्लौर के ग्राम प्रधान धर्मराज गुप्ता तथा 30 अन्य सदस्य बनाएं गये हैं। बीडीओ रमेशदत्त मिश्र, बीईओ सीपी गौड़, सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ल, युवा खेल कल्याण अधिकारी, इन्द्रजीत यशपाल सिंह यादव, रविशंकर चौधरी, अवध विहारी, विनय, फैयाज सहित अन्य मौजूद रहें।
कुदरहा ब्लाक मुख्यालय पर सांसद खेल महाकुंभ को लेकर रणनीति बनाई गई। शिवा सरस्वती विद्या पीठ के परिसर में ब्लाक स्तरीय खेल का आयोजन किया जाएगा। ब्लाक प्रमुख कुदरहा अनिल दुबे, खेल प्रभारी पं. सरोज मिश्र, बीडीओ वर्षा बंग ने खेल मैदान का निरीक्षण किया।
Edited By: Shivam Yadav
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post