Adityapur (Sanjeev Mehta) : एनआईटी जमशेदपुर प्रबंधन और इंडियन सोसाइटी फॉर एप्लाइड मैकेनिक्स द्वारा “एप्लाइड मैकेनिक्स ” पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. एनआईटी जमशेदपुर के डायमंड जुबली लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स में 11 नवबंर को शुरू हुआ यह सम्मेलन 13 नवंबर तक चलेगा. सम्मेलन के दुसरे दिन शनिवार को एक सेमिनार का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ आईआईटी-आईएसएम, धनबाद के निदेशक प्रो राजीव शेखर ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो पुनीत महाजन, एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक और सम्मेलन के संरक्षक प्रो करुणेश कुमार शुक्ला, उप निदेशक प्रो आरवी शर्मा और सम्मेलन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो संजय मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : तलाक के एक साल बाद सामंथा और नागा फिर होंगे साथ, जानें क्या है माजरा
26 तकनीकी सत्रों की योजना बनाई गई
प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार ने गणमान्य लोगों और प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में आईआईटी और एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों और उद्योगों के विभिन्न शोधकर्ताओं के 200 शोध पत्रों के विस्तारित सार प्राप्त हुए हैं. इनमें से 156 शोध पत्र प्रस्तुति के लिए चुने गए हैं. कार्यक्रम के दौरान निर्धारित प्रतिभागियों के शोध पत्रों की प्रस्तुति के लिए 26 तकनीकी सत्रों की योजना बनाई गई है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: परसुडीह बाजार समिति में होगी मानगो नगर निगम चुनाव की मतगणना, डीसी ने लिया जायजा
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
सर्वधर्म प्रार्थना के साथ शुक्रवार को शुरू हुआ कार्यक्रम
यह सम्मेलन शुक्रवार सुबह 06:00 बजे सर्वधर्म प्रार्थना और निर्देशित योग से शुरू हुआ है. सुबह 08:45 बजे उद्घाटन के बाद टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट प्रबल घोष द्वारा दिए गए प्लेनरी टॉक, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर सौविक चक्रवर्ती और अमेरिका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विकास तोमर द्वारा दिए गए भाषण को सभी प्रतिभागियों द्वारा सराहा गया. कार्यक्रम में मितव्ययी इंजीनियरिंग सत्र का भी आयोजन किया गया. जिसमें आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर जे. रामकुमार, आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर अभिजीत देशपांडे और सामाजिक कार्यकर्ता और कृषि विशेषज्ञ केईएन राघवन शामिल थे. सचिव डॉ विनीत साहू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post