हाइलाइट्स
PM मोदी ने तेलंगाना में RFCL के फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन किया.
भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा: एक्सपर्ट्स
पिछले 8 सालों में शासन, थॉट प्रोसेस और दृष्टिकोण में भी बदलाव आया है.
नई दिल्ली. दुनिया के नाजुक दौर से गुजरने के बावजूद भारत तीसरी बड़ी इकोनॉमी (Economy) बनने की दिशा में अग्रसर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को एक्सपर्ट्स का हवाला देते हुए यह बात कही.
प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (RFCL) के फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन किया जिसे 6,338 करोड़ रुपये की लागत से चालू किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने 990 करोड़ रुपये की बजट लागत से निर्मित भद्राचलम रोड से सत्तुपल्ली तक 54.1 किलोमीटर रेलवे लाइन का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया.
ये भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर, सर्विस सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार, अक्टूबर में PMI बढ़कर 55.1
पिछले 2-3 साल से दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि एक्सपर्ट्स के मुताबिक साल 1990 के बाद यानी पिछले 3 दशकों में देश ने जो विकास देखा है, वो पिछले 8 सालों के दौरान हुए बदलावों के कारण कुछ ही सालों में होगा. उन्होंने कहा, ‘पिछले 2-3 साल से दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है. दूसरी ओर संघर्ष हो रहे हैं, सैन्य कार्रवाइयां हो रही हैं और उसका असर देश और दुनिया पर भी पड़ रहा है.’
ये भी पढ़ें- क्या है आर्थिक मंदी और इससे आम आदमी को क्यों होता है नुकसान? जानिए भारत में कब-कब आया ऐसा आर्थिक संकट
भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा
मोदी ने कहा, ‘इन विकट परिस्थितियों में भी दुनिया भर में एक और बात सुनने को मिल रही है. दुनिया भर के जानकारों का कहना है कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा और उस दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है.’
शासन, थॉट प्रोसेस और दृष्टिकोण में बदलाव
उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में शासन, थॉट प्रोसेस और दृष्टिकोण में भी बदलाव आया है. चाहे वो इंफ्रास्ट्रक्चर हो, सरकारी प्रक्रियाएं हों या इज ऑफ डूइंग बिजनेस हो…..ये सभी बदलाव भारत के ‘एस्पिरेशनल सोसायटी’ को प्रेरित कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags:Economy, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 20:33 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post