Seraikela(Bhagya sagar singh) : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप पंचायत स्थित अर्जुन पुस्तकालय भवन में जिले के धर्म जागरण समिति द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया, इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की संख्या अधिक रही. इस आध्यात्मिक कार्यक्रम से वातावरण भक्तिमय बन गया. पाठ समापन पर पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने जिले के धर्म जागरण समिति के प्रति आभार प्रकट किया. बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में अनुशासन एवं संस्कार का समावेश होता है. जो कि उनके भविष्य निर्माण के लिए अत्यंत सहायक है. उन्होंने रामचरित मानस ग्रन्थ के सुंदरकांड में वर्णित हनुमान जी के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को विस्तार से बताया.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर नेहा ने बढ़ाया मान
ये थे उपस्थित
इस कार्यक्रम में जिला धर्म जागरण समिति के संस्थापक प्रभात सिंह स्वांसी, कार्यकारी अध्यक्ष देवाशीष नायक, महामंत्री जितेंद्र प्रधान, कार्यक्रम संयोजक विकास प्रमाणिक, सहसंयोजक धनंजय प्रमाणिक, देवाशीष , मृत्यंजय, आशीष, निरंजन, माधव, शिवू, महादेव, अमित,अभिषेक सहित विद्यार्थीगण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : वर्ल्ड डायबिटीज डे के अवसर पर रोटरी क्लब ने किया वॉकथान का आयोजन
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post