छह लाख में बेचा पेपर, 100 में से 62 सवालों के विकल्प लीक, राजसमंद के रेलमगरा से पर्चा लीक कर अभ्यर्थियों को वॉट्सएप पर भेजने के मामले में 9 आरोपी डिटेन, विद्युत निगम का दरीबा में तैनात तकनीकी सहायक गिरफ्तार
राजसमंद
Published: November 13, 2022 07:21:15 pm
रेलमगरा (राजसमंद). राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 का पर्चा छह लाख रुपए में बेचकर एक घंटे पहले वॉट्सएप पर भेजने का खुलासा करते हुए पुलिस ने विद्युत वितरण निगम के तकनीकी सहायक को गिरफ्तार कर नौ आरोपियों को हिरासत में लिया है। 100 प्रश्नों का जो पेपर लीक हुआ, उसमें से 62 सवालों के विकल्पों का मिलान हुआ है। पर्चा कहां से चोरी हुआ, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि स्पेशन ऑपरेशन गु्रप, जयपुर की सूचना के आधार पर शनिवार को हुई दूसरी पारी का प्रश्न-पत्र लीक होने पर रेलमगरा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। बताया कि मुखबीर से मिले इनपुट के आधार पर थाना अधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में पुलिस दल ने दरीबा स्थित 132 केवी जीएसएस पर दबिश दी और संदिग्ध आरोपी तकनीकी सहायक दीपक कुमार शर्मा (30) पुत्र नंदलाल शर्मा निवासी जाखौदा, थाना सपोटरा, जिला करौली का मोबाइल चेक किया। दीपक शर्मा के मोबाइल में वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 से संबंधित प्रश्नों के वैकल्पिक उत्तर मिले। पुलिस ने मौके पर पूछताछ की तो दीपक ने सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुर सिटी निवासी पवन पुत्र श्यामलाल सैनी से यह पेपर प्राप्त होने का खुलासा किया। बताया कि यह सौदा 5 लाख रुपए में तय हुआ था। बाद दीपक ने इसी पेपर के सवालों के वैकल्पिक उत्तर 6-6 लाख रुपए में आगे अन्य अभ्यर्थियों को बेचना भी मंजूर किया।
अगली खबर
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post