ख़बर सुनें
कमल यादव को सुनगढ़ी और मुकेश शुक्ला को अमरिया भेजा
पीलीभीत। एसपी दिनेश कुमार पी ने रविवार को सुनगढ़ी इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी और अमरिया में तैनात इंस्पेक्टर केके वर्मा को हटाकर क्राइम ब्रांच भेजा गया है। दोनों इंस्पेक्टर अपराध रोकने और घटनाओं को खोलने में फेल साबित हुए। इंस्पेक्टर कमल सिंह को सुनगढ़ी और मनोज शुक्ला को अमरिया भेजा गया है।
दियोरिया कोतवाली से 24 अगस्त को इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी को सुनगढ़ी थाने में तैनाती मिली थी। इसके बाद छह सितंबर को बीसलपुर के दवा व्यवसायी हरीश गंगवार की गुमशुदगी दर्ज हुई। दस सितंबर को हरीश का शव बरामद हुआ। इसके बाद 27 सितंबर को हल्द्वानी के ठेकेदार इब्राहिम की दिन दहाड़े गला काटकर हत्या कर दी गई। इन घटनाओं के खुलासे में इंस्पेक्टर पूरी तरह नाकाम रहे। इसके अलावा थाने में रिपोर्ट दर्ज न करने की शिकायतें भी एसपी के पास पहुंच रहीं थीं। इलाके में डग्गामारों पर भी सुनगढ़ी पुलिस मेहरबान थी। अमरिया क्षेत्र में 26 अगस्त को गांव भगौतीपुर निवासी किसान रोशनलाल की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर इंस्पेक्टर केके वर्मा की परिजन से काफी नोकझोंक हुई थी। पुलिस इसे हत्या नहीं मान रही थी। एसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके अलावा एक अक्तूबर को अमरिया से चालान किए गए चोरी के आरोपी कय्यूम की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई, जो काफी सुर्खियों में रहा। कई विवेचनाएं भी लंबित थीं। कमल सिंह पूर्व में बीसलपुर, बरखेड़ा समेत कई थानों में चार्ज पर रहे हैं। एक साल पहले उनका तबादला गैर जनपद में हो गया था। दो महीने पहले कमल सिंह फिर यहां आ गए। अब इन्हें सुनगढ़ी थाने का चार्ज दिया गया है। मनोज शुक्ला क्राइम ब्रांच में थे। अब वह अमरिया के नये इंस्पेक्टर होंगे।
कमल यादव को सुनगढ़ी और मुकेश शुक्ला को अमरिया भेजा
पीलीभीत। एसपी दिनेश कुमार पी ने रविवार को सुनगढ़ी इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी और अमरिया में तैनात इंस्पेक्टर केके वर्मा को हटाकर क्राइम ब्रांच भेजा गया है। दोनों इंस्पेक्टर अपराध रोकने और घटनाओं को खोलने में फेल साबित हुए। इंस्पेक्टर कमल सिंह को सुनगढ़ी और मनोज शुक्ला को अमरिया भेजा गया है।
दियोरिया कोतवाली से 24 अगस्त को इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी को सुनगढ़ी थाने में तैनाती मिली थी। इसके बाद छह सितंबर को बीसलपुर के दवा व्यवसायी हरीश गंगवार की गुमशुदगी दर्ज हुई। दस सितंबर को हरीश का शव बरामद हुआ। इसके बाद 27 सितंबर को हल्द्वानी के ठेकेदार इब्राहिम की दिन दहाड़े गला काटकर हत्या कर दी गई। इन घटनाओं के खुलासे में इंस्पेक्टर पूरी तरह नाकाम रहे। इसके अलावा थाने में रिपोर्ट दर्ज न करने की शिकायतें भी एसपी के पास पहुंच रहीं थीं। इलाके में डग्गामारों पर भी सुनगढ़ी पुलिस मेहरबान थी। अमरिया क्षेत्र में 26 अगस्त को गांव भगौतीपुर निवासी किसान रोशनलाल की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर इंस्पेक्टर केके वर्मा की परिजन से काफी नोकझोंक हुई थी। पुलिस इसे हत्या नहीं मान रही थी। एसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके अलावा एक अक्तूबर को अमरिया से चालान किए गए चोरी के आरोपी कय्यूम की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई, जो काफी सुर्खियों में रहा। कई विवेचनाएं भी लंबित थीं। कमल सिंह पूर्व में बीसलपुर, बरखेड़ा समेत कई थानों में चार्ज पर रहे हैं। एक साल पहले उनका तबादला गैर जनपद में हो गया था। दो महीने पहले कमल सिंह फिर यहां आ गए। अब इन्हें सुनगढ़ी थाने का चार्ज दिया गया है। मनोज शुक्ला क्राइम ब्रांच में थे। अब वह अमरिया के नये इंस्पेक्टर होंगे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post