तेलंगाना पुलिस
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
तेलंगाना के चार विधायकों को सौ करोड़ में खरीदने की कोशिश के मामले में पुलिस ने रविवार को फरीदाबाद में छापेमारी की। इस दौरान एसपी नारायण पेट के नेतृत्व वाली तेलंगाना की एसआईटी ने विधायकों को खरीदने के आरोप में गिरफ्तार फरीदाबाद निवासी धर्म गुरु रामचंद्र भारती के सेक्टर-31 स्थित 229 नंबर के घर में करीब दो घंटे तक छानबीन की।
एसआईटी टीम को तलाशी के दौरान रामचंद्र भारती की पत्नी घर पर मिली। पुलिस ने उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की। इसके साथ मौके से कई साक्ष्य जुटाए गए। टीम अपने साथ सारे कागजात ले गई है।
पुलिस के मुताबिक तेलंगाना की एसआईटी टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को पिछले दिनों हैदराबाद में एक होटल से गिरफ्तार किया था। इसमें फरीदाबाद के धर्मगुरु रामचंद्र भारती, हैदराबाद के व्यवसायी नंद कुमार और तिरुपति के सिम्हाजी स्वामी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में जांच कर रही तेलंगाना एसआईटी की टीम ने रविवार को धर्मगुरु रामचंद्र भारती के फरीदाबाद स्थित सेक्टर-31 स्थित मकान व कर्नाटक के पुत्तूर स्थित उनके घर की तलाश ली। -रामचंद्र भारती है पर्यवेक्षक
तेलंगाना पुलिस की एसआईटी टीम के अनुसार रामचंद्र भारती का दूसरा नाम डॉ. जग्गू है। वह एक अन्य व्यक्ति के साथ कॉडिर्नेट करता था। इस दौरान उसे गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के बाद तेलंगाना में राजनीतिक गर्म रही। आरोप है कि गिरफ्तार आरोपी तेलंगाना सरकार के विधायकों को खरीदने की कोशिश में थे। उनसे काफी पैसे भी बरामद किए गए थे।
आठ सदस्य टीम ने दो घंटे की जांच
सेक्टर-31 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विरेंद्र खत्री ने बताया कि तेलंगाना पुलिस की टीम एसपी नारायण पेट की अगुवाई में रविवार सुबह फरीदाबाद पहुंची थी। टीम में 8 सदस्य थे। उनके पास घर की तलाशी लेने की अनुमति थी। उनकी मांग पर स्थानीय पुलिस कर्मी उन्हें मुहैया कराया गया। टीम घर में करीब दो घंटे तक रुकी। जिस घर की तलाशी ली गई, उसका नंबर 229 है। वह घर रामचंद्र भारती का है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post