World Diabetes Day Study Done On 65 Patients By Delhi Diabetes Research Center – कहीं आपकी भी तो घटी नहीं यौन क्षमता: अगर इस बीमारी से रहे हैं ग्रसित तो करा लें जांच, अध्ययन में हुआ खुलासा
कोरोना महामारी के दौरान मधुमेह के रोगियों में यौन क्षमता में गिरावट दर्ज की गई है। मधुमेह रोगियों पर काम करने वाली संस्था दिल्ली मधुमेह अनुसंधान केंद्र (डीडीआरसी) ने जून 2020 से मार्च 2021 तक 65 मरीजों पर अध्ययन किया। अध्ययन में सामने आया कि दंपती में यदि दोनों ही मधुमेह के रोगी हों तो समस्या और गंभीर हो गई।
अध्ययन के संबंध में डॉ. एके झिंगन ने बताया कि मधुमेह से ग्रस्त लोग अक्सर डायबिटिक न्यूरोपैथी से पीड़ित होते हैं। यह मधुमेह के कारण नर्व की होने वाली क्षति है जो यौन समस्याओं का कारण बन सकती है। इसमें महिलाओं और पुरुषों दोनों के जननांगों में सुन्नपन, दर्द या संवेदना में कमी हो सकती है। अध्ययन में पाया गया कि कोरोना महामारी के कारण यौन क्षमता में कमी आई है। अध्ययन के दौरान पुरुष मधुमेह रोगियों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या देखी गई, जबकि महिलाओं ने कम यौन गतिविधि दिखाई।
डॉ झिंगन ने बताया कि महामारी के दौरान लोगों की शारीरिक गतिविधियां बहुत ही कम रही और स्थूल जीवन शैली के कारण ब्लड शुगर नियंत्रण से बाहर हो गया। इसके अलावा कोरोना महामारी के कारण अवसाद, चिंता जैसी मानसिक समस्याएं भी पैदा हो गईं। इन समस्याओं के कारण यौन संबंधों में गिरावट देखी गई।
65 दंपतियों पर हुआ अध्ययन जून 2020 से मार्च 2021 तक 65 दंपतियों पर अध्ययन किया गया। इसमें 15 दंपती ऐसे थे, जिनमें दोनों ही मधुमेह रोगी थे और अन्य 35 जोड़ों में से 23 में पुरूषों को और 12 में महिलाओं को मधुमेह था। अध्ययन में शामिल प्रतिभागियों को महामारी के दौरान उनके यौन प्रदर्शन के आधार पर प्रश्नों के उत्तर देने को कहा गया था। प्रतिभागियों का आयु वर्ग 30 वर्ष से 50 वर्ष के बीच था। अध्ययन के दौरान विश्व मानक के आधार पर प्रश्नों को चुना गया।
विस्तार
कोरोना महामारी के दौरान मधुमेह के रोगियों में यौन क्षमता में गिरावट दर्ज की गई है। मधुमेह रोगियों पर काम करने वाली संस्था दिल्ली मधुमेह अनुसंधान केंद्र (डीडीआरसी) ने जून 2020 से मार्च 2021 तक 65 मरीजों पर अध्ययन किया। अध्ययन में सामने आया कि दंपती में यदि दोनों ही मधुमेह के रोगी हों तो समस्या और गंभीर हो गई।
इस बारे में चर्चा post