हाइलाइट्स
जन्म और विवाह जैसे मांगलिक कार्यों में कुआं पूजन करना होता है शुभ.
श्रीकृष्ण के जन्म के ग्यारहवें दिन माता यशोदा ने भी की थी जलवा पूजन.
कुआं पूजन के बाद विवाह के लिए बारात लेकर जाता है दूल्हा.
Kuan Pujan Importance: हिंदू धर्म में कुआं पूजन की परंपरा का विशेष महत्व होता है. यह परंपरा काफी पुरानी है. सनातन हिंदू धर्म से जुड़ी परंपराएं प्रकृति और मानव को जोड़ने का कार्य करती हैं, इसलिए चंद्रमा, सूर्य, पेड़-पौधों की तरह कुआं पूजन करने का भी विधान है. हालांकि, कुएं के लुप्त होने के कारण अब यह परंपरा भी धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है. लेकिन, आज भी कई जगह कुआं पूजन के बिना जन्म और विवाह जैसे संस्कार संपन्न नहीं होते. दिल्ली के आचार्य गुरमीत सिंह जी से जानते हैं, कैसे शुरू हुई कुआं पूजन की परंपरा. विवाह और संतान प्राप्ति पर कैसे किया जाता है कुआं पूजन.
श्रीकृष्ण के जन्म के बाद माता यशोदा ने किया कुआं पूजन
कुआं पूजन की परंपरा श्रीकृष्ण के जन्म से जुड़ी हुई है. कहा जाता है कि कृष्ण के जन्म के ग्यारहवें दिन माता यशोदा ने जलवा पूजा की थी. इस दिन को डोल ग्यारस के रूप में भी जाना जाता है. जलवा पूजन को ही जल यानी कुआं पूजा कहते हैं.
ये भी पढ़ें:Money Vastu Tips: घर पर लगाएं मोहिनी का पौधा, दूर होगी पैसों से जुड़ी हर परेशानी
शादी-विवाह में कुआं पूजन
विवाह के समय जब लड़का बारात लेकर निकलता है तो मां द्वारा कुआं पूजन किया जाता है. एक सूप में मिट्टी के 2 सकोरे, सींक, अक्षत, हल्दी और बताशे आदि रखे जाते हैं. इन चीज़ों से लड़के की मां कुआं पूजन करती है और दूल्हा कुएं की सात बार परिक्रमा करता है. हर परिक्रमा के दौरान वह सींक को कुएं में डालता है. मां नाराज होने का नाट्य करते हुए कुएं में कूद जाने की धमकी देती है तो बेटा मां से कहता है नाराज मत हो मां, मैं तेरे लिए बहू लाऊंगा. फिर दूल्हा एक तेल की कटोरी में अपना मुख देखता है और बारात लेकर निकल जाता है. इसके बाद वह पीछे मुड़कर नहीं देखता और सीधा दुल्हन लेकर ही घर लौटता है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिमा पर क्यों करनी चाहिए चंद्रमा की पूजा? जानें इसका महत्व और लाभ
संतान प्राप्ति पर कुआं पूजन
पुत्र प्राप्ति पर कुआं पूजन किया जाता है. हालांकि, आजकल लोग कन्या के जन्म के बाद भी कुआं पूजन करते हैं. जन्म के बाद जच्चा यानी बच्चे की मां द्वारा कुआं पूजन किया जाता है. इसके लिए बच्चे और मां को गुनगुने पानी से स्नान कराया जाता है. फिर नए कपड़े पहनाए जाते हैं. पूजा के लिए थाली में सुपारी, पान, आटा, बताशे, कुमकुम, अक्षत, गुड़, फल और अनाज रखे जाते हैं. बच्चे की मां या घर की बड़ी महिला माथे पर एक खाली कलश और चाकू रखती है. मंगलगीत गाते हुए महिलाएं कुआं के पास पहुंचती हैं.
पूजा के लिए सबसे पहले कुएं के पास आटे और कुमकुम से स्वास्तिक बनाकर भोग लगाया जाता है. फिर पूजा की जाती है. इसके बाद प्रार्थना की जाती है कि जिस तरह कुएं में पानी की कमी नहीं है, उसी तरह जच्चा के स्तनों में दूध की कमी न हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture, Hindu, Religion
FIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 02:25 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post