कोरबाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सेंट्रल वर्कशाॅप कोरबा के महाप्रबंधक एके अग्रवाल ने कहा कि एसईसीएल के कर्मियों को कार्य के साथ खेल का हिस्सा कंपनी के अफसर बनने प्रेरित करें। अग्रवाल ने रविवार को एसईसीएल सेंट्रल स्टेडियम मेंे अंतरक्षेत्रीय कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ किया। पहला मैच सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा व हसदेव क्षेत्र के बीच खेला गया। तीन दिनी कबड्डी स्पर्धा का समापन 15 नवंबर को होगा।
सेंट्रल वर्कशाॅप कोरबा के महाप्रबंधक ने कहा कि कार्य के समय कार्य और खेल के समय इस पर ही फोकस कर बेहतर प्रदर्शन करें। जीवन में खेल भी जरूरी है। इस मौके पर महाप्रबंधक (उत्खनन) डी. कुमार, महाप्रबंधक (साप्र) रफीउल्लह खान, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक वीरू सिंह समेत एसईसीएल के अन्य अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post